Ads

पुलिस का सट्टा अड्डे पर छापा, 28 सटोरियों पर मामला दर्ज

वरोरा सादिक थैम :-वरोरा में कई दिनों से चोरी छिपे चल रहे सट्टा पट्टी अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया जबकि फरार हुए आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ एक्ट Maharashtra Gambling Act के तहत कार्यवाही की गई. 28 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से सट्टा लगाने वालों में दहशत निर्माण हो गई है.
Police raid on betting den, case registered against 28 people
पुलिस को गुप्त सूचना मिली की माढेली के साप्ताहिक बाजार में सट्टा चल रहा है. पुलिस ने सूचना के आधार पर एक नीले शटर के बंद दुकान में दबिश दी. मेजर उर्फ सुरेश बलवंत कुलसंगे नाम व्यक्ति और कुछ लोग पैसे लेकर सट्टापट्टी देते पाये गए. पुलिस को देख कुछ लोग फरार हो गए. पंच के सामने पकडे गए लोगों से पूछताछ की गई और उनकी तलाशी लेकर सट्टे से संबंधित सामग्री जब्त की गई.
थाने में लाकर पूछताछ की गई तो आरोपी श्रीकांत किशोर कांबले 39, सतीश क्रिष्णाजी काटकर 50, अनिकेत पांडुरंग खुलसंगे 23 सभी माढेली निवासी ने बताया कि वे मेजर उर्फ सुरेंद्र बलवंत कुलसंगे 45 विठठल मंदिर वार्ड मांढेली निवासी के लिए काम करते है उन्हें वह प्रतिदिन 300 रुपये रोजी देता है. फरार हुए 28 लोगों के नाम उन्होने बताये. जबकि 20 से 25 लोगों का नाम उन्हें ज्ञात नहीं है.
इस छापे मे पुलिस ने 30 475 रुपयों का माल जब्त किया.
इस मामले में वरोरा पुलिस ने मेजर उर्फ सुरेंद्र बळवंत कुळसंगे, ४५ वर्षे, रा. विठ्ठल मंदीर वार्ड, माढळी, ता. वरोरा जि. चंद्रपुर, श्रीकांत किशोर कांबळे, 3९ वर्षे, रा. बौध्दवार्ड, माढळी, ता. वरोरा, जि. चंद्रपुर, सतिश क्रिष्णाजी काटकर, ५० वर्षे रा. सुराना कॉलनी, माढळी, ता. वरोरा जि. चंद्रपुर, अनिकेत पांडूरंग खुळसंगे, २3 वर्षे, रा. विठ्ठल मंदीर वार्ड, माढळी, ता. वरोरा, जि. चंद्रपुर इन प्रमुख आरोपियों के अलावा सटटा पट्टी लगानेवाले बाळकृष्ण बालपांडे, पुंडलिक घटे , कैलाश पंधरे, विलास गळमळे, नेमीनाथ चौधरी , मारोती नागपुरे, पंकज तडस , दिनकर ठाकरे , शेख रमजान , निकुरे मिस्त्री , अनिल पाटील , अविनाश धात्रप महेश तडस सभी रा. माढळी ता. वरोरा जि. चंद्रपुर निवासी, सोनु जवादे रा. शेकापुर ता. हिंगणघाट शंकर साळवे रा. खरवड वसंता कन्नाके रमेश थोटे रा. वंदली सुधाकर पवार धर्मा घोसळे रा. पारधी टोला, यवती श्रीहरी वाढई रा. वाघनख समीर आसुदकर हरीभाउ तुराणकर दोनों रा. वडगांव राहूल पाटील रा. धानोरा विलास बल्की रा. बोरी विनोद जवादे प्रमोद धोटे दोन्ही रा.आमडी दिलीप पाजारे सोनु हिवरकर दोनों रा. निलजई व इतर २०-२५ अज्ञात व्यक्तियों पर महाराष्ट्र जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment