चंद्रपुर :-विदर्भ हेवी अँड लाईट मोटर ड्रायवर युनियन को मिली सफलता कामगार नेता श्री अनिलजी अडुर ने स्थानिक कामगारों के समस्या ओंको लेकर दि. १७ मे २०२४ से एकोना कोयला खदान में अरूनोंदय कंपनी ने खिलाफ में बेमुदत कामबंद आंदोलन चलारहे थे। उनकी मांग थी जिन ३४ स्थानिक कामगारोंको बिना वजह अरूनोदय कंपनी ने काम से हटाया था। उन ३४ कामगारोंको पुन्हा कामपर लिया जाए। इस मांग के साथ कामगार युनियन ने कामगार नेता अनिल अडुर के नेत्तृत्मे इस आंदोलन को चलाया गया जोकी स्थानिक कामगारोंको न्याय दिलाने के उद्देश से किए गये कामबंद आंदोलन को मिली सफलता
The movement of Vidarbha Heavy and Light Motor Driver Union was successful
दिनांक ३१ मे २०२४ को अरूनोंदय कंपनी द्वारा ३४ स्थानिक कामगारोंको पुन्हा काम पर लेने का पत्र कामगार नेता श्री. अनिलजी अडुर इनके हाथों में देकर काम बंद आंदोलन समाप्त करने की मांग अरूनोदय कोल एजन्सी द्वारा किया गया। ओर भविष्य में स्थानिक कामगारों को किसी भी कारण से काम से नहीं हटाया जाएगा ऐसा लिखाहुआ पत्र कामगार युनियन को सौंपा गया है। कामगार युनियन की सभी मांगे पुरा होते देख कामगार नेता ने बेमुदत काम बंद आंदोलन को समाप्त करणे की घोषणा की है। तो स्थानिक कामगारोंने खुशी एवंम उत्साह देखनेको मिला है। ईस सफलता के पिछे मा.ना.श्री. सुधीरभाऊ मुनगंटीवार जी की अहम भुमिकाथी जो भुमिका उन्होंने निभायाथा उसके वजह से स्थानिक कामगारोंको न्याय मिला है। ऐसा कामगार नेता का मानना है। उन्होंने कामगार बंधु एवंम कामगार परीवार की और से मा.ना.श्री. सुधीरभाऊ मुनगंटीवार जी को भावनापूर्ण धन्यवाद कहा। उनका साथ ही हमारी सफलता की वजह है। यह आंदोलन पिछले १४ दिनोंसे चल रहा था। ईस आंदोलन में कामगार नेते श्री. अनिल अडुर, भाजप नेते श्री. सुनिलजी नामोजवार, कामगार साथी श्री. कवडु भलकी, श्री नितीन चौरंगपत्ते, अविनाश चवले, संजय तेलंग, संतोष पारोदे, आकाश डोंगरे, परम ढोके, अभय पिंपळशेंडे, स्वप्निल भडगे, मनोज कोंडे, शुभम उईके और अन्य ७० कामगार इस आंदोलन में शामिल थे। स्थानिक कामगारों को मिला न्याय जिसके लिए कामगार नेताने धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा है। मा.ना.श्री. सुधीरभाऊ मुनगंटीवार, मा.श्री. राहुलभाऊ पावडे, श्री. सुनिल नामोजवार इन सभी भाजपा नेताओंने अपनी अहम भुमिका निभाई है। जिस के लिए कामगार परीवार की ओर से धन्यवाद देते हुए कामगार नेता ने कहा है। यह जित भाजप और विदर्भ हेवी अॅन्ड लाईट मोटार ड्रायवर युनियन के संस्थापक अध्यक्ष किशोरभाऊ कोतनवार जी को समर्पीत है।
0 comments:
Post a Comment