मुल/नासिर खान :- मुल बस स्थानक के पास न्यु उपाध्याय लाज के एक रूम का दरवाजा तोडकर पुलीस ने फांसी पर लटकी लाश को निचे उतारा जिसकी जेब से प्राप्त आधार कार्ड से पता चला के मृतक वणी निवासी सुनील कृष्णाजी दरेकर उम्र 50 साल है. पेशे से वह एक प्रापर्टी डिलर होना बताया गया है.
Sunil Darekar, a resident of wani, was hanged in the Lodge
सफाई कर्मचारी द्वारा दरवाजा खटखटाने और अंदर से कोई जवाब ना आने तथा दरवाजा ना खोले जाने पर उत्पन्न शंका के कारण यह मामला सामने आया. कहा जाता है के सुबह भी कर्मचारी द्वारा दरवाजा खटखटाया गया था जवाब ना आने पर कर्मचारी यह समझ कर चला गया था के सो रहे होंगे.मृतक दि. 25 . 6 . 24 की संध्या से लाज में ठहरा हुवा था घटना 29 की शाम मे पुलीस द्वारा दरवाजा़ तोडने पर मे सामने आई थी.
मृतक के वणी वार्ड नं. 2 स्थित परिवार को सुचना दी गयी. पुलिस ने पंचनामा कर लाश को शव विच्छेदन हेतू अस्पताल भेज दिया गया.शवविच्छेदन के बाद मृतक काशव परिवार के सुपुर्द कर दिया गया.घटना को लेकर कहा जाने लगा था के यह फांसी नही कुछ और ही मामला है.लेकीन अंदर से लगी होने पर शंका कुशंकाओं को पुर्ण विराम लगा हुवा है. पुलीस द्वारा हर एंगल से जांच करने पर सत्य जो भी हो सामने आ गिसकता है.
0 comments:
Post a Comment