मुल / नासिर खान :-मामुली से विवाद पर दिन दहाडे हत्या से इलाके मे सनसनी फैल गयी. यह घटना सुबह 10 बजे की बताई गयी. ईस हत्या के पिछे कोई आर्थिक व्यवहार ना कोई पुरानी रंजिश, केवल एक केबल बाजू करने का कहने पर पडोसी सुरज गुरूदास पिपरे तथा गुरूदास नक्टु पिपरे ईन बाप बेटो ने पडोसी शेषराव बोधलकर उम्र 30 का कुर्हाडी से वार कर उसकी जीवनलीला जगह पर ही समाप्त कर दी. मृतक के पश्चात् उसकी पत्नी और लडका लडकी हैं जो अभी छोटे है.
मुल तहसिल के हल्दी ग्राम मे घटीत ईस जघन्य अपराध पर सभी को आश्चर्य हो रहा है के मामुली सी बात पर ईतना बडा कदम.ऐसा तभी होता है जब कहीं ना कहीं पुराना जख्म अंदर से हरा रहता है. मामले मे पुलीस जांच के बाद ही सामने आ सकता है के हत्या के पिछे कारण क्या है.
********** ********** ************ ***** *******
0 comments:
Post a Comment