Ads

बाप बेटे ने की पडोसी की दीन दहाडे हत्या ..

मुल / नासिर खान :-मामुली से विवाद पर दिन दहाडे हत्या से इलाके मे सनसनी फैल गयी. यह घटना सुबह 10 बजे की बताई गयी. ईस हत्या के पिछे कोई आर्थिक व्यवहार ना कोई पुरानी रंजिश, केवल एक केबल बाजू करने का कहने पर पडोसी सुरज गुरूदास पिपरे तथा गुरूदास नक्टु पिपरे ईन बाप बेटो ने पडोसी शेषराव बोधलकर उम्र 30 का कुर्हाडी से वार कर उसकी जीवनलीला जगह पर ही समाप्त कर दी. मृतक के पश्चात् उसकी पत्नी और लडका लडकी हैं जो अभी छोटे है.

Father and son murdered their neighbour in broad daylight
मुल तहसिल के हल्दी ग्राम मे घटीत ईस जघन्य अपराध पर सभी को आश्चर्य हो रहा है के मामुली सी बात पर ईतना बडा कदम.ऐसा तभी होता है जब कहीं ना कहीं पुराना जख्म अंदर से हरा रहता है. मामले मे पुलीस जांच के बाद ही सामने आ सकता है के हत्या के पिछे कारण क्या है.
********** ********** ************ ***** *******
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment