मुल/ नासिर खान:- लताबाई बंडु चटारे उम्र 62 वर्ष खेत मे काम रही थी के अचानक कडकडहट और तेज बारिश के बिच बिजली गिरी और महिला मौके पर ही ढेर हो गयी
.Lightning struck a woman working in the field, she died on the spot यह घटना दि 29 की दोपहर ग्राम भेजगांव की है. मुल तहसिल मे बादलों ईतनी खडखडाहट पहले कभी सुनी नही गयी जिसे अनुमान हो राह था के बिजली कहीं ना कही गिरी है. बिजली की कडकडाहट और तेज बारिश केवल आधा घंटा ही रहा होगा उसी बिच यह दुखद हादसा हुआ है.
About
The Chandrapur Times
यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।
0 comments:
Post a Comment