Ads

तैराकी स्पर्धा मे ग्राम चिमढा का आदित्त्य मोहुर्ले प्रथम Village Chimda Ka Aditya Mohurle first in swimming competition

मुल/ नासिर खान:-मुल तहसिल के छोटे से ग्राम चिमढा रहने वाले छात्र आदित्त्य प्रविन मोहुर्ले ने जिला स्तरीय तैराकी (19 वर्षिय गट) स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने ग्राम चिमडा तह.मूल जि‌. चंद्रपुर का नाम रौशन किया है.
Village Chimda Ka Aditya Mohurle first in swimming competition
 आदित्य यह मुल जलतरण स्पर्धा का सदस्य हैऔर बिना कोचिंग के उसने यह हुनर हासिल किया है.जिला जलतरण स्पर्धा मे प्रथम आने पर हर स्तर से उसका अभिनंदनीय और शुभेच्छाएं प्राप्त हो रही है.
         आदित्य को तैराकी का शौक रहा है वह नित्य मुल की उमा नदी की गोद में खुद ही तैराकी करता रहा है.उमा नदी ने उ उसे तैरने का वो अनुभव और आशिष दिया हैं के वह बिना कोच के अपनी मंज़िल का पहला पडाव चंद्रपुर  जिला स्तरीय जलतरण स्पर्धा मे प्रथम स्थान प्राप्त कर पार कर चुका है. उसका हौसला बुलंद हैं.आगे चल कर वह अपने भारत के लिए बहोत कुछ कर पाएगा ऐसी उम्मीद जताई जा रही है.

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment