सादिक थैम वरोरा: महाराष्ट्र राज्य विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए दो दिन शेष रहने पर, 18 उम्मीदवारों ने आज, 28 अक्टूबर, सोमवार को वरोरा चुनाव रिटर्निंग अधिकारी को अपने आवेदन जमा किए। खास बात यह है कि नामांकन पत्र भरने वालों में महाविकास आघाड़ी और महायुति के प्रमुख नेता शामिल हैं. इन नेताओं ने ये आवेदन अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ बतौर निर्दलीय जमा कराए हैं.
जबकि कांग्रेस सांसद प्रतिभाताई धानोरकर के भाई प्रवीण काकड़े को आधिकारिक तौर पर महाविकास आघाड़ी द्वारा नामित किया गया है, महाविकास आघाड़ी के घटक दल, शिव सेना उबाठा समूह के नेता मुकेश जीवतोड़े ने ताकत दिखाते हुए अपनी उम्मीदवारी दाखिल की। इसके अलावा, भाजपा के अल्पसंख्यक गठबंधन के प्रदेश उपाध्यक्ष और शहर के पूर्व नगराध्यक्ष अहेतेश्याम अली ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और प्रहार जन शक्ति पार्टी से अपनी उम्मीदवारी दाखिल की। उन्होंने आलीशान ऑडिटोरियम से शुरू हुई एक भव्य रैली में हिस्सा लिया. करीब तीन किलोमीटर की इस रैली में वह पैदल ही चुनाव कार्यालय पहुंचे. उनके जुलूस में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए.
0 comments:
Post a Comment