Ads

जानलेवा हमला करनेवाला एक घंटे में गिरफ्तार

चंद्रपुर :- 6 नवंबर को शहर पुलिस को सूचना मिली कि शहर के बागला चौक पर एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा है. सूचना मिलते ही शहर पुलिस बागला चौक में दाखिल हुई. घायल व्यक्ति को तुरंत जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया .घायल कहा कि मेरे दोस्त ने कुछ पैसों के लिए मुझ पर सर्जिकल ब्लेड से वार किया, उसने मुझे मारने की कोशिश की, लेकिन मैं अपनी जान बचाने के लिए भाग गया.
पुलिस ने घायल का बयान दर्ज करने के एक घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
The murderer was arrested within an hour
घायल का नाम महावीर नगर निवासी 28 वर्षीय संदीप मनोहर चौधरी और आरोपी का नाम दुर्गापुर का 30 वर्षीय आकाश उर्फ चीरा अरविंद देशभ्रतार है.आपराधिक क्षेत्र के दोनों कट्टर अपराधी संदीप और आकाश 5 नवंबर की शाम 7 बजे महाकाली मंदिर क्षेत्र में एक साथ थे, लेकिन अचानक पैसों को लेकर उनमें बहस हो गई, कुछ देर बाद यह विवाद मारपीट में बदल गया.
बिना पीछे देखे आकाश ने पास पड़े सर्जिकल ब्लेड से संदीप की गर्दन पर वार कर उसे मारने की कोशिश की, संदीप खून से लथपथ होकर भाग गया और बागला चौक पर पहुंच कर सड़क के किनारे गिर गया.
घायल मनोज के चाचा रामजी फुलझेले ने इसकी सूचना सिटी पुलिस को दी, पुलिस तुरंत वहां पहुंची, एंबुलेंस का इंतजार किए बिना पुलिस ने तुरंत घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और उसने पूरी घटना बताई. घायल संदीप के मामा फुलझेले की शिकायत पर पुलिस ने आकाश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 109 के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर एक घंटे के अंदर गौतम नगर इलाके की झुग्गी में छिपे आकाश देशभ्रतार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल सर्जिकल ब्लेड बरामद किया गया है.
यह सफल ऑपरेशन पुलिस अधीक्षक श्री मुमनक्का सुदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके के नेतृत्व में चलाया गया. नीलेश वाघमारे, पौपानी. संदीप बच्चिरे, सफौ महेंद्र बेसरकर, पोहवा सचिन बोरकर, संतोष कनकम, मापोहवा भावना रामटेके, नापोका कपूरचंद, पोका इमरान खान, रूपेश रणदिवे, दिलीप कुसराम, राजेश चिताडे, इरशाद खान, रूपेश रणदिवे, शाहबाज अली, खुशाल कावले, विक्रम मेश्राम ने की.
अपराध की आगे की जांच पौपानी महेश इटकल पोस्ट चंद्रपुर सिटी द्वारा की जा रही है।
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment