मुल / नासिर खान :-भाजपा छोडकर अपने घर कांग्रेस में लौट आने वाले पुर्व नगराध्यक्ष तथा निस्वार्थ समाज सेवी विजय चिमडेलवार यह दावे के साथ कहते नज़र आए के मुल तहसिल के अतंर्गत आने वाले ग्रामिण क्षेत्रों से बिजेपी के अनेकों कार्यकर्ताओं के बहोत जल्द भाजपा छोडकर कांग्रेस में आने की संभावनाए बनी हुई है.
मुल भाजपा में जो भी कार्यकर्ता बचें है उनमे से कुछ ऐसे है जो जनता की नज़रों मे अपनी प्रतिष्ठा खो चुके है जिनके कर्मो के कारण भाजपा बदनाम हो चुकी है,अगर ईस चुनाव मे मुनगंटीवार का पतन होता है तो उस के लिए यही बदनाम कार्यकर्ता एंव स्वयं मुनगंटीवार जिम्मेदार होंगे क्यों के वह पार्टी के अंदर चल रही मनमानी पर समय रहते अंकुश नही लगा पाए ना ही निस्वार्थ कार्यकर्ताओं के दर्द को समझ पाए. अंत में वे कहते है की चुनाव तिकोणी हो या चौकोनी चुनाव मे कांग्रेस के संतोष रावत भारी मतों से विजयी होंगे.
0 comments:
Post a Comment