Ads

300 कि.ग्रा. एल्यूमीनियम तार चोरी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

बल्लारपुर:Crimenews बल्लारपुर तालुका के दहेली गांव में सिल्वेल कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड। बल्लारपुर पुलिस ने मंगलवार (10) को यहां से 300 किलो एल्यूमीनियम तार चुराने वाले एक स्क्रैप व्यापारी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान घनश्याम उर्फ रोहन मारेश्वर आत्राम (21, निवासी जूनी दहेली), श्रवण शिवप्रसाद निषाद (27, निवासी सरदार पटेल वार्ड, बल्लारपुर), फैसल नूर मोहम्मद मेमन (30, निवासी तुकुम) के रूप में हुई है.
Three arrested for stealing 300 kg aluminium wire
सिलवेल कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली से अज्ञात चोरों ने 60 हजार रुपये कीमत का 300 किलोग्राम एल्युमीनियम तार चोरी कर लिया. सिलवेल कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड दहेली के सुपरवाइजर बाबूराव बालू वडतिया ने 6 दिसंबर को बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई. क्रमांक 1099/2024 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने जांच पड़ताल कर दो आरोपियों घनश्याम उर्फ रोहन मारेश्वर आत्राम, श्रवण उर्फ कल्लू शिवप्रसाद निषाद को गिरफ्तार कर लिया. जब उनसे गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने 300 किलोग्राम एल्यूमीनियम तार स्क्रैप विक्रेता फैसल नूर मोहम्मद निवासी तुकुम तालाब उस्मानिया मस्जिद के पास दुर्गापुर में बेचा था. पुलिस ने जब स्क्रैप कारोबारी को गिरफ्तार कर एल्युमीनियम तार के बारे में पूछताछ की तो उसने गोलमोल जवाब दिया.
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और तीन दिन की पुलिस हिरासत में ले लिया. आगे जांच करने पर 300 किलो तार, मिनी मेटाडोर क्रमांक एमएच 30 बीडी 4205 कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार और 300 किलो एल्युमीनियम तार कीमत 60 हजार रुपए जब्त किया गया.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, उपविभागीय पुलिस अधिकारी दीपक साखरे, पुलिस निरीक्षक सुनील गाडे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक अंबादास टोपले, पुलिस उपनिरीक्षक हुसैन शाह, आनंद पारचाके, सत्यवान कोटनाके, रणविजय ठाकुर, सुनील कामतकर, पुरूषोत्तम चिकाटे, संतोष दांडेवार, संतोष पंडित, विकास जुमनके, शरदचंद्र करुष, वशिष्ठ रंगारी, शेखर माथनकर, लाखन चव्हाण, खांडेराव माने, मिलिंद अत्राम, भूषण टोंगे, भास्कर चिचवलकर, अनिता नायडू आदि ने की.
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment