Ads

बाजार समितीयों के साथ साथ सेतू केंद्रो पर भी धान खरेदी नोंद प्रक्रिया को मंजुरी दी जाए -विजय सिध्दावार

मुल/ नासीर खान:-कृषी उत्पन्न बाजार समितीयों के माध्यम से आधारभुत धान खरेदी नोंद प्रक्रिया से किसानों को शारिरीक मानसिक आर्थिक त्रासदी से दोचार होना पड रहा है. बुजुर्ग महिला पुरूष किसानो के लिए सरकार की नोंद प्रक्रिया परेशानी का सबब बनी बैठी है.सुबह आओ शाम तक बैठो और फीर चले जाओ यही कसरत तिन तिन चार चार दीन करनी पड रही है. किसानों हो रही त्रासदी से छुटकारा दिलाने तथा नोंद प्रक्रिया को सुलभ बनाने हेतू सेतू केंद्रो द्वारा नोंद प्रक्रीया को मंजूरी दी जाए ऐसी मांग मुल सोशल फोरम के संयोजक विजय सिध्दावार ने एक पत्र द्वारा विधायक सुधिर मुनगंटीवार से की है.
Along with market committees, the process of purchasing paddy should be approved at bridge centres as well --- Vijay Siddhawar
अधिकांश कृषी उत्पन्न बाजार समितीयों पर कांग्रेसियों की सत्ता होने के चलते शासन की योजनाओं को तथा नोंद प्रक्रिया को जानबुझकर जटील और त्रासदायक बनाया जा रहा है.सेतू से अगर नोंद प्रक्रिया को मंजुरी दी जाती है तो वह नोंद भी शासन के पोर्टल पर ही जाती है. सेतू पर नोंद प्रक्रिया शुरू करने से किसानो हो रही त्रासदी से छुटकारा मिलेगा जिससे बार बार नोंद समय सिमा बढाने की नौबत भी नही आएगी और शासन की नोंद प्रक्रिया सुलभ होकर किसान हित मे हो जाएगी साथी ही बाजार समितीयों की मनमानी भी समाप्त हो जाएगी
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment