Ads

प्रेस क्लब तथा कर्मविर महाविद्यालय मुल के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित सत्कार समारंभ चितेगांव जि.प.शाला मे संपन्न !

मुल / नासीर खान:-सर्प ज्ञान और सांपो को लेकर प्रचलित अंध श्रद्धा ईस विषय पर जानकारी देते हुए सर्प मित्र एंव संजिवन पर्यावरण संस्था मुल के अध्यक्ष उमेश सिंह झिरे ने स्पष्ट किया के किसी भी सांप के काटने पर डरे नही हर सांप जहरीला नही होता अगर जहरीला है भी तोआज उसका ईलाज हर सरकारी अस्पतालों मे उपलब्ध हैं, मैं स्वयं जहरीले सांप का शिकार हुवा हुं फीर भी आपके सामने खडा हुं. अपने जिवन काल मे मैने सैकडो सांपों को कठीन स्थिती मे पकड कर उन्हे जिवनदान दिया है सांप हमारे दुष्मन नही बल्की पर्यावरण के लिए पोषक है ऐसा वे प्रेस क्लब तथा कर्मवीर महाविद्याल मुल के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित अपने तथा डा.अनिता वाल्के प्राचार्या कर्मवीर महाविद्यालय मुल के सत्कार समारंभ कार्यक्रम के दौरान मंच से बोल रहे थे.
Press Club and Karmavir College Mul jointly organized a reception ceremony held at Chitegaon Z.P.School
चितेगांव स्थित जिला परिषद शाला के प्रांगण मे आयोजित सत्कार समारंभ कार्यक्रम के दौरान सर्प मित्र तथा संजिवन पर्यावरण संस्था मुल के अध्यक्ष उमेश सिंह झिरे एंवम् कर्मविर महाविद्यालय की प्राचार्या डा.अनिता वाल्के का सत्कार किया गया. ईस अवसर पर् कार्यक्रम के मंच पर प्रेस क्लब के कार्याध्यक्ष शशिकांत गणवीर, उपाध्यक्ष अमित राऊत,सदस्य निलेश राय, कर्मवीर महाविद्यालय के प्राध्यापक कराले,प्राध्यापक मांडवकर, प्राध्यापक कमलेश नागोसे,प्रेस क्लब मुल तथा संजिवन पर्यावरण संस्था मुल के पदाधिकारी,सभासद गण तथा चितेगांव शाला के छात्र छात्राओं तथा पालकगण ने भारी संख्या में उपस्थित रहकर सांपो के प्रती उमेश सिंह झिरे द्वारा साझा की गयी अनुभवी अद्भुत जानकारीयों का लाभ उठाया.

सांप काटने पर डरने की नही,ज़रूरत है अंध श्रध्दा से बचने की
छात्र छात्राओं द्वारा सांपो के प्रती उत्सुक्ता पुर्ण पुछे गये सवालों के जवाब देते हुए‌ झिरे ने प्राथमिक उपचार कैसे करे यह भी बताया और कहा के सांप कोई भी हो उसके काटने पर डरने की ज़रूरत नही
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment