Ads

सावित्रीबाई फुले जयंती पर भेजगांव में मोतीयाबिंद जांच शिबीर संपन्न

मुल/ नसीर खान:-सावित्री बाई फुले की जयंती के अवसर पर समता फांडेशन मुंबई एवम् सक्षम बहु उद्देशिय संस्था भेजगांव के संयुक्त तत्वाधान में तथा शालीनी ताई मेघे हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर नागपुर के सहयोग से मोतियाबिंद जांच शिबीर का आयोजन भेजगांव ग्राम पंचायत के प्रांगण मे किया गया था. मोतीयाबिंद जांच शिबीर मे 140 रूग्णो की जांच की गयी जिसमे 105 रूग्ण मोतीयाबिंद के पिडीत पाए गये.
Cataract screening camp held in Bhejgaon on Savitribai Phule Jayanti
शिबीर मे जांच के उपरांत पाए गये मोतीयाबिंद से पिडीतों का आपरेशन दि. 8 और 18 जानेवारी को नागपुर स्थित शालिनी ताई मेघे हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में किया जाएगा विशेष यह की मरीजों को ले जाने लाने तथा भोजन दवा पानी निवास की व्यवस्था आपरेशन सब कुछ सक्षम बहुउद्देशिय ग्राम विकास संस्था भेजगांव की ओर से किया जाएगा ,रग्णो को तथा उनके साथ जाने वालो को हर सेवा मुफ्त दी जाएगी ऐसी जानकारी सक्षम बहुउद्देशिय ग्राम विकास संस्था भेजगांव के संस्था के अध्यक्ष शशिकांत गणवीर ने साझा की है. मोतियाबिंद शिबीर में मुल तालुका के ग्रामिणो ने भारी संख्या में उपस्थित होकर शिबीर को सफल बनाया ईसके लिए उन्होने सभी का आभार व्यक्त किया.


Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment