Ads

राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से पेफी हुई सम्मानित

भद्रावती जावेद शेख :-
नई दिल्ली में एक ऐतिहासिक क्षण ने शारीरिक शिक्षा और खेल जगत को गर्व और प्रेरणा से भर दिया, जब फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) के राष्ट्रीय सचिव, डॉ. पीयूष जैन को प्रतिष्ठित "राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार" से सम्मानित किया गया।
Honoured with National Sports Promotion Award
यह सम्मान भारत सरकार द्वारा उन व्यक्तियों और संगठनों को दिया जाता है जो खेलों को प्रोत्साहन देने में उल्लेखनीय योगदान देते हैं।*
राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस गरिमामय समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने डॉ. पीयूष जैन को यह पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने पेफी के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन खेलों को प्रोत्साहन देने और शारीरिक शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यह पुरस्कार केवल डॉ. पीयूष जैन का ही नहीं, बल्कि पूरे शारीरिक शिक्षा और खेल समुदाय का सम्मान है।

डॉ. जैन ने इस उपलब्धि को उन सभी शिक्षकों, छात्रों और समर्थकों को समर्पित किया जिन्होंने खेलों और शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में अथक प्रयास किए हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह पुरस्कार उन सभी के सहयोग और समर्पण का प्रमाण है जो भारत को खेलों में वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने इस पल को भारतीय खेल जगत के लिए प्रेरणादायक बताया और सभी से आग्रह किया कि वे खेलों के माध्यम से देश को गौरवान्वित करने के लिए मिलकर काम करें।पेफी के इस सम्मान ने शारीरिक शिक्षा और खेलों के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक नई ऊर्जा का संचार किया है। यह पुरस्कार भारत को खेल महाशक्ति बनाने की दिशा में उठाए गए ठोस कदमों का प्रतीक है।

डॉ. जैन ने इस उपलब्धि को न केवल व्यक्तिगत गौरव का विषय बताया, बल्कि इसे देश के हर युवा के लिए प्रेरणा स्रोत माना।

समारोह के बाद डॉ. जैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह क्षण उनके जीवन का सबसे गौरवशाली क्षण है। उन्होंने खेलों के माध्यम से स्वस्थ और सशक्त समाज बनाने के अपने मिशन को दोहराया और कहा कि यह सम्मान उन्हें और उनके संगठन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए प्रेरित करेगा। इस पुरस्कार के साथ, पेफी और उसके नेतृत्व में कार्य कर रहे सभी सदस्य भारत में खेल
और शारीरिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नए उत्साह और जोश के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।

इस उपलब्धि के महाराष्ट्र अमेचुर जिमनॅस्टिकस असोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय शेटे सर(उपाध्यक्ष- महाराष्ट्र ऑलिम्पिक असोसिएशन, मुंबई), सेक्रेटरी मा. प्राचार्य डॉ मकरंद जोशी सर,पेफी जिल्हाध्यक्ष मा. अँड. राजरत्न पथाडे, पेफि चंद्रपूर के संस्थापक और जिमॅनस्टिकस जिल्हा सचिव रेंशी दुर्गराज रामटेके (क्रीडा मार्गदर्शक,मार्शल आर्ट्स कोच), मुकेश घ्यार सर,बी एल करमनकर, राकेश रॉय, सौ शितल रामटेके,सौ.शुभांगी डोंगरवार,सौ. प्रगती कथडे,अशोक कामडे, साहिल चाहारे, किशोर कहारे, सुरेंद्रसिंग चंदेल, संजय माटे, संदीप पांधरे इन्होने डॉ पीयुष जैन औंर पेफी इंडीया के पदाधिकारी योंका अभिनंदन किया है
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment