मुल / नासिर खान:-मुल सावली मार्ग पर आकापुर के खतरनाक मोड पर दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है. ईस मोड पर आए दिन होने वाले व्हिकल दुर्घटनाओं मे पचासों ट्रक अब तक मोड लगी बाड तोड कर खेतों में पलटी खा चुके है.ट्रक चालकों को नुक्सान पहुंचा तो ट्रकों का भी नुक्सान हुआ है.विशेष यह के संबंधित मार्ग निर्माण विभाग ने बाड लगाना भी छोड दिया है. मंगलवार की सुबह 7 बजे के आसपास लोहे के पाईप चंद्रपुर ले जा रहा ट्रक मोड पर पहुंचने पर सिधे तिन चार पल्टी मार कर खेत में चला गया चक्के उपर बाडी जमीन पर. चालक किस्मत का धनी था जो बच गया लेकीन गंभीर जख़मी अवस्था में उसे सुरक्षित निकाला गया जिसे अस्पताल पहुंचाया गया.
Sixteen wheeled truck loaded with iron pipes overturned four times and fell into the field
दुर्घटना ग्रस्त ट्रक का नं. एम एच 34 बी .झेड.3569 जो चंद्रपुर जा रहा था. मोड पर ट्रक का स्टेअरींग कट नही पाया और ट्रक सिधा खेतमें चला आता. ट्रक की कैबीन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी जिसे देख चालक का जिंदा रहना असंभव लग रहा था लेकीन फंसे हुए चालक को सही सलामत बाहर निकाला गया.
जानकारी के अनुसार ईस महामार्ग का निर्माण कार्यालय गडचिरोली में है ईसलिए स्थानिय अधिकारी ईस खतर्नाक मोड पर कुछ कर नही पा रहे है.चंद्रपुर और गडचिरोली बिच यह मोड नित अपघातों के लिए जाना जाने लगा है. जनता के बिच कहा जारहा के संबधित गडचिरोली में होने से ईस मोड का ईलाज नही हो पा रहा है. ईस क्षेत्र के विधायक सुधिर मुनगगंटीवार को किसी बडी प्राणघातक दुर्घटना होने से पहले ही ईसकी सुध लेना जरूरी हो गया है.
0 comments:
Post a Comment