मुल/ नासीर खान :-आकापुर के खतरनाक मोड पर बुधवार को दिन के चार बजे फिर एक 18 चक्का लोडेड ट्रक नं. सि जी 08 ए डब्लू. 8322 राज नांदगांव से चंद्रपुर जा रहा था पलटी खा गया जिसमें आयरण पथ्थर था. कैबीन चकनाचूर चालक को खिंच कर निकाला गया.मंगलवार को एक 16 चक्का ट्रक चार पलटी खा कर खेत में चित्त हो गया था जिसमे लोहे के के बडे पाईप थे जिसका ईस्तेमाल जल संपदा मे किया जाता है.
लगातार दो दीन से ईस मोड पर हो रही ट्रक दुर्घटनाओं को लेकर चल रही जन चर्चाओं ने अब ईस मोड को अंध श्रध्दा के मार्ग पर खिंच लिया है और अब तरह तरह की चर्चा होने लगी है. लेकीन सच तो यह है के ट्रकों मे क्षमता से अधिक माल भरा जाना बताया जा रहा है. लोहे के पाईप , आयरनगिट्टी जो ट्रक के डाले के बराबर नज़र आती है लेकीन वजन भारी होता जिससे ओवर लोड दिखाई नही पडता है और लंबी मोड पर काटते समय झकोला मारकर पलटी हो जाती है.
जानकारों का कहना है के ईस मोड से एक फर्लांग पहले स्पिड ब्रेकर बनाये जाने चाहीए तो प्रशासन के संबंधित अधिकारीयों का कहना है के हायवे पर स्पीड ब्रेकर नही बनाए जा सकते. जब स्पीड ब्रेकर नही बनाए जा सकते है तो कुछ तो किया जा सकता है.क्या शासन के पास ऐसा कोई सिवील ईंजिनियर नही है जो ईस खतर्नाक मोड को सुविधाजनक बना सके और नित हो रही ट्रक दुर्घटनाओं को रोक सके.
0 comments:
Post a Comment