Ads

आकापुर मोड पर लगातार दुसरे दिन भी 18 चक्का पलटी

मुल/ नासीर खान :-आकापुर के खतरनाक मोड पर बुधवार को दिन के चार बजे फिर एक 18 चक्का लोडेड ट्रक नं. सि जी 08 ए डब्लू. 8322 राज नांदगांव से चंद्रपुर जा रहा था पलटी खा गया जिसमें आयरण पथ्थर था. कैबीन चकनाचूर चालक को खिंच कर निकाला गया.मंगलवार को एक 16 चक्का ट्रक चार पलटी खा कर खेत में चित्त हो गया था जिसमे लोहे के के बडे पाईप थे जिसका ईस्तेमाल जल संपदा मे किया जाता है.
18 wheels overturned at Akapur turn for the second consecutive day
लगातार दो दीन से ईस मोड पर हो रही ट्रक दुर्घटनाओं को लेकर चल रही जन चर्चाओं ने अब ईस मोड को अंध श्रध्दा के मार्ग पर खिंच लिया है और अब तरह तरह की चर्चा होने लगी है. लेकीन सच तो यह है के ट्रकों मे क्षमता से अधिक माल भरा जाना बताया जा रहा है. लोहे के पाईप , आयरनगिट्टी जो ट्रक के डाले के बराबर नज़र आती है लेकीन वजन भारी होता जिससे ओवर लोड दिखाई नही पडता है और लंबी मोड पर काटते समय झकोला मारकर पलटी हो जाती है.
जानकारों का कहना है के ईस मोड से एक फर्लांग पहले स्पिड ब्रेकर बनाये जाने चाहीए तो प्रशासन के संबंधित अधिकारीयों का कहना है के हायवे पर स्पीड ब्रेकर नही बनाए जा सकते. जब स्पीड ब्रेकर नही बनाए जा सकते है तो कुछ तो किया जा सकता है.क्या शासन के पास ऐसा कोई सिवील ईंजिनियर नही है जो ईस खतर्नाक मोड को सुविधाजनक बना सके और नित हो रही ट्रक दुर्घटनाओं को रोक सके.

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment