Ads

मुल महसुल विभाग की टिम द्वारा भिन्न भिन्न स्थानों से 143 ब्रास अवैध रेती स्टाक जब्त

मुल / नासिर खान:- मुल तहसिल महसुल विभाग की टिम ने तहसिलदार मोरे के आदेश से भिन्न भिन्न स्थानों से रेती के स्टाक जब्ती की कारवाई कर कुल 143 ब्रास रेती जब्त की. मुल की तहसिलदार मृदुला मोरे के द्वारा उठाए गये साहसिक कदम तथा अपनाए गये उपक्रम की सराहना हर स्तर से की जाने लगी है.
143 brass illegal sand stock seized from different places by the team of Main Revenue Department
महसुल विभाग ईस करवाही से रेत माफियाओं मे बेचैनी बढ़ गयी है वही ईस कारवाई का लाभ सरकार द्वारा घरकुल योजना के अंतर्गत मंजूर घरकुलों को प्राप्त हुआ है. तहसिलदार मोरे ने जब्त की गयी रेती घरकुलो के निर्माण के लिए वितरीत करने निर्णय लिया है जिससे घरकुलों के निर्माण शुरू हो कर पुरा होने की उम्मीद घरकुल धारको में बना हुई है.
फिस्कुटी मे 35 ब्रास, विरई से 62 ब्रास, मारोडा से 36 ब्रास और रत्नापुर से 10 ब्रास अवैध रेती स्टाक जब्त किया गया और उसे स्थानिक घरकुल लाभार्थियो को वितरीत किया गया.

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment