मुल / नासिर खान:- मुल तहसिल महसुल विभाग की टिम ने तहसिलदार मोरे के आदेश से भिन्न भिन्न स्थानों से रेती के स्टाक जब्ती की कारवाई कर कुल 143 ब्रास रेती जब्त की. मुल की तहसिलदार मृदुला मोरे के द्वारा उठाए गये साहसिक कदम तथा अपनाए गये उपक्रम की सराहना हर स्तर से की जाने लगी है.
महसुल विभाग ईस करवाही से रेत माफियाओं मे बेचैनी बढ़ गयी है वही ईस कारवाई का लाभ सरकार द्वारा घरकुल योजना के अंतर्गत मंजूर घरकुलों को प्राप्त हुआ है. तहसिलदार मोरे ने जब्त की गयी रेती घरकुलो के निर्माण के लिए वितरीत करने निर्णय लिया है जिससे घरकुलों के निर्माण शुरू हो कर पुरा होने की उम्मीद घरकुल धारको में बना हुई है.
फिस्कुटी मे 35 ब्रास, विरई से 62 ब्रास, मारोडा से 36 ब्रास और रत्नापुर से 10 ब्रास अवैध रेती स्टाक जब्त किया गया और उसे स्थानिक घरकुल लाभार्थियो को वितरीत किया गया.
0 comments:
Post a Comment