Ads

माउंट कॉन्व्हेन्ट अँड ज्युनिअर कॉलेज ऑफ सायन्स मूल मे विज्ञान दिन उत्साह में मनाया गया Science Day was celebrated with enthusiasm in Mount Convent and Junior College of Science.

मूल /नासिर ख़ान :-
२८ फ़रवरी रोज शुक्रवार को माउंट कॉन्व्हेन्ट अँड ज्युनिअर कॉलेज ऑफ सायन्स मूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिन उत्साहपूर्ण मनाया गया.
Science Day was celebrated with enthusiasm in Mount Convent and Junior College of Science.
इस कार्यक्रम के लिए स्कूल की मुख्याध्यापिका रिमा कांबळे अध्यक्ष के रूप में तो विशेष अतिथी भारती मोटघरे मुख्याध्यापिका शरद चंद्र पवार विद्यालय भेजगाव, नरेश कुमार बोरीकर अध्यक्ष फिनिक्स अकाडॅमी चंद्रपूर ,अशपाक सय्यद उपमुख्याध्यापक माउंट कॉन्व्हेन्ट मूल, दुष्यंत गणवीर ज्युनिअर कॉलेज इन्चार्ज माउंट कॉन्व्हेन्ट मूल यह मान्यवर  व्यासपीठपर उपस्थित थे.
मान्यवरोने अपने भाषण के माध्यम से छात्र-छात्राओ को विज्ञान के महत्व समझाए साथ ही  नए तंत्रज्ञान की मदत लेकर भारत देश को विकास करने ज़रूरत व्यक्त की।
इस अवसर पर स्कूल में विज्ञान प्रदशनी का आयोजन किया गया था जिसमे नर्सरी से कक्षा ९  वी तक के विद्यार्थीयो ने  एकल एवं समूह में प्रतिकृती बनाकर अपने अपने शोध के महत्त्व बताए.
स्पर्धा का परीक्षण  दुष्यंत गणवीर , योगेश चौधरी , चैताली बावणे, ऐश्वर्या गणवीर आदि ने किया. 
कार्यक्रम का संचालन जान्हवी वासेकर, संस्कृती गावतुरे ने किया वही आभार प्रदर्शन स्कूल के उपमुख्याध्यापक  व विज्ञान शिक्षक अशपाक सय्यद ने किया।
कार्यक्रम की  सफलता हेतु विज्ञान शिक्षक अशपाक सय्यद , दुष्यंत गणवीर,चैताली बावणे, ऐश्वर्या गणवीर, पलक काळे ,सौरभ गेडाम और अन्य शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने सहकार्य किया.
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment