Ads

तेज रफ्तार ट्रैवल्स और हाइवा ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर - 14 घायल, 1 गंभीर

ब्रह्मपुरी :- आज 27 मार्च को दोपहर करीब 2.15 बजे सायगाटा मंदिर फाटा के पास ब्रह्मपुरी-नागभीड़ मार्ग पर एक भयानक हादसा हुआ. नागपुर से वडसा जा रही श्री ताज कंपनी की बस (एमएच 49 एटी 3030) ने ओवरटेक करने की कोशिश में विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक (एमएच 40 सीटी 5690) को टक्कर मार दी. दुर्घटना में 15 यात्री घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है.Accident News
Head-on collision between high-speed travels and Hiva truck - 14 injured, 1 serious
इस भीषण दुर्घटना में 14 यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिनमें अजमेर पठान (22, नागभीड़), सुनंदा लोखंडे (29, कुही), दीपिका मत्ते (27, वडसा), चंद्रकला धोटे (70, नागपुर), कमलाबाई इंदुरकर (78, नागपुर), पवन कराडे (32, चिमूर), मुस्कान पठान (25, नागभीड़), निशांत मेश्राम (39, मूल), कुणाल मडावी (16, नागभीड़), सचिन धोटे (32, नागपुर), गुड्डू धोंगड़े (37, नागपुर), एकनाथ गजभिये (40, चिमूर), छत्रिगसिंह बावने (45, वडसा), रोहित नवलखे (20, ब्रह्मपुरी) और जितेंद्र गेडाम (उम्र 26, ट्रैवल्स चेकर) गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को तुरंत ब्रह्मपुरी के उप-जिला ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दुर्घटना की सूचना मिलने पर यातायात कांस्टेबल राहुल लाखे घटनास्थल पर पहुंचे. सेवा दल के सामाजिक कार्यकर्ता नंदकिशोर गुड्डेवार ने घायलों को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाने में मदद की.
सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दुर्घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की जांच शुरू कर दी है.
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment