ब्रह्मपुरी :- आज 27 मार्च को दोपहर करीब 2.15 बजे सायगाटा मंदिर फाटा के पास ब्रह्मपुरी-नागभीड़ मार्ग पर एक भयानक हादसा हुआ. नागपुर से वडसा जा रही श्री ताज कंपनी की बस (एमएच 49 एटी 3030) ने ओवरटेक करने की कोशिश में विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक (एमएच 40 सीटी 5690) को टक्कर मार दी. दुर्घटना में 15 यात्री घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है.Accident News
इस भीषण दुर्घटना में 14 यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिनमें अजमेर पठान (22, नागभीड़), सुनंदा लोखंडे (29, कुही), दीपिका मत्ते (27, वडसा), चंद्रकला धोटे (70, नागपुर), कमलाबाई इंदुरकर (78, नागपुर), पवन कराडे (32, चिमूर), मुस्कान पठान (25, नागभीड़), निशांत मेश्राम (39, मूल), कुणाल मडावी (16, नागभीड़), सचिन धोटे (32, नागपुर), गुड्डू धोंगड़े (37, नागपुर), एकनाथ गजभिये (40, चिमूर), छत्रिगसिंह बावने (45, वडसा), रोहित नवलखे (20, ब्रह्मपुरी) और जितेंद्र गेडाम (उम्र 26, ट्रैवल्स चेकर) गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को तुरंत ब्रह्मपुरी के उप-जिला ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दुर्घटना की सूचना मिलने पर यातायात कांस्टेबल राहुल लाखे घटनास्थल पर पहुंचे. सेवा दल के सामाजिक कार्यकर्ता नंदकिशोर गुड्डेवार ने घायलों को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाने में मदद की.
सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दुर्घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की जांच शुरू कर दी है.
0 comments:
Post a Comment