बल्लारपूर :-वेकोलि कर्मी को ड्यूटी पर जाते समय 6 अज्ञात आरोपियों ने मोटरसाइकिल रोका, ढकेलते हुए 25 फुट दुर झाडियों के ओर ले जाकर राड से बेरहमी से पिटा दोनों हाथ, दोनों पाव तोडा, कामगार जमा होने पर आरोपी 3 मोटरसाइकिल से भाग निकले, शंकर पाचपुते राठी हास्पीटल नागपुर में भर्ती, शक के आधार पर 1 आरोपी को राजुरा पुलिस ने हिरासत में लिया। शंकर का मोबाइल व कुछ रुपये युवको ने जेब से निकाल कर ले लिए।
6 unknown people attacked a WCL employee going to duty
गोवरी पवनी एक्सपेशन माइन में ड्राइवर पद पर कार्यरत शंकर पाचपुते 59 वर्ष को सास्ती टाउनशिप से मोटरसाइकिल क्र. MH 34 AN 3799 को सास्ती खदान व गोवरी कालनी के बिच मोड़ के पास सुबह 8.15 बजे 6 अज्ञात चेहरा गमछे से बांधे युवको ने रोका व जबरी मारते घसीटते हुए 25 फीट दुर झाडियों के ओर ले गये, व लोहे के पाइप से बेदम मारा, सडक पर मोटरसाइकिल व शोरगुल सुन अन्य कामगार जमा हो गये तब चेहरा बाधे 6 युवक, शंकर को बेसुध छोडकर सडक पर आये व 3 मोटरसाइकिल से चलते बने, दर्जनों कामगार घटना स्थल पर जाकर देखें तो दोनों हाथ, दोनों पैर फैक्चर हुआ नजर आया अन्य अधिकारी व पुलिस को सुचना दिया गया, सास्ती ओपनकास्ट माइन से एम्बुलेंस द्वारा क्षेत्रीय हास्पीटल ले गये वहा से राठी हास्पीटल नागपुर में शंकर को भर्ती किया गया,
शक के आधार पर रिश्तेदार 1 युवक रामपुर निवासी को राजुरा पुलिस ने पुछताछ के लिए हिरासत में लिया है, घटना स्थल का वरिष्ठ अधिकारियों ने निरिक्षण किया, स्वान पथक भी आया, चन्द्रपुर फिंगर प्रिंट अधिकारी भी पहुंचे, घटना स्थल से 1 लोहे का पाइप, 1 रूमाल, खून से सनी मिट्टी, व फिंगर प्रिंट जमा राजुरा पुलिस ने किया। पुलिस उपनिरीक्षक गोविन्द चाटे, कांस्टेबल नुतन कुमार डोर्लीकर, सिपाही गुंडेराव पोले, व संतोष पोले व टीम ने पंचनामा कर आगे की जांच कर रहे हैं
0 comments:
Post a Comment