मूल / नासीर खान:-
हाल ही में वन विभाग द्वारा कैद की गयी आदमखोर बाघिन के शावकों की चिंता वन विभाग के अधिकारीयों को सता रही थी तिन दीन से अपनी मां से बिछडे उसके भुके प्यासे शावकों को ढुंढना उनकी जिम्मेदारी थी.रात दीन जंगल मे तलाश अभियान जारी रखा गया और सफलता प्राप्त की.
Caged man-eating tigress reunites with separated cub from mother: Congratulations to forest officials for achieving success
3/4 दिन से बिछडे शावकों को मां मिली और लंबे समय से दहशत के बिच जी रही जनता को राहत मिली ईसके लिए क्षेत्र की जनता वन विभाग का आभार व्यक्त कर रही है और प्राप्त सफलता के लिए बधाईयां उन अधिकारीयों को दे रही है जिनके अथक परिश्रम से यह अभियान अपनी मंजि़ल को पहुंचा है.
0 comments:
Post a Comment