मुल/ नासीर खान :बाबुराव निकोडे निवासी आगडी के घर के समिप ही रहे कुएं में एक तेंदुए को मृत पाया गया. ईस घटना की खबर गांव वालों को लगते कुए मे मृत तेंदुए को देखने भिड उमड पडी. संबंधित वन विभाग के अधिकारीयों को ईस घटना की सुचना दी गयी.
सुचना प्राप्त होते ही वन विभाग के प्रभारी सहायक उप वनसरंक्षक नायगमकर,वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रियंका वेल्मेके मार्ग दर्शन में क्षेत्र सहायक प्रशांत खनके, क्षेत्र सहायक नंदकिशोर पडवे,एन टी सि ए सदस्य मुकेश भांदककर, संजिवन पर्यावरण संस्था के उमेश सिंह झिरे,प्रशांत मुत्यारपवार, वन रक्षक अनिल नालमवाड दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामिणो की मदद से मृत तेंदूए को बाहर निकाला गया. वन अधिकारीयों के अनुसार तेंदुआ नर था जिसकी उम्र लगभग 5 वर्ष बतायी गयी. घटना स्थल का पंचनामा कर शव विच्छेदन हेतु तेंदुए की लाश को टी टी सी चंद्रपुर भेजा गया. तेंदुआ कुएं मे कब गिरा घटना कब की है यह तो शव विच्छेदन रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो पाएगा.
0 comments:
Post a Comment