Ads

चंद्रपुर मार्ग पर आगडी के कुएं मे मिली नर तेंदुए की लाश

मुल/ नासीर खान :बाबुराव निकोडे निवासी आगडी के घर के समिप ही रहे कुएं में एक तेंदुए को मृत पाया गया. ईस घटना की खबर गांव वालों को लगते कुए मे मृत तेंदुए को देखने भिड उमड पडी. संबंधित वन विभाग के अधिकारीयों को ईस घटना की सुचना दी गयी.
The dead body of a leopard was found in the well of Agadi on Chandrapur road
सुचना प्राप्त होते ही वन विभाग के प्रभारी सहायक उप वनसरंक्षक नायगमकर,वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रियंका वेल्मेके मार्ग दर्शन में क्षेत्र सहायक प्रशांत खनके, क्षेत्र सहायक नंदकिशोर पडवे,एन टी सि ए सदस्य मुकेश भांदककर, संजिवन पर्यावरण संस्था के उमेश सिंह झिरे,प्रशांत मुत्यारपवार, वन रक्षक अनिल नालमवाड दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामिणो की मदद से मृत तेंदूए को बाहर निकाला गया. वन अधिकारीयों के अनुसार तेंदुआ नर था जिसकी उम्र लगभग 5 वर्ष बतायी गयी. घटना स्थल का पंचनामा कर शव विच्छेदन हेतु तेंदुए की लाश को टी टी सी चंद्रपुर भेजा गया. तेंदुआ कुएं मे कब गिरा घटना कब की है यह तो शव विच्छेदन रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो पाएगा.
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment