Ads

मानव समाज मे जन्म लिया है उसी मानव समाज की सेवा में उठते रहेंगे कदम - राजू गेडाम,अध्यक्ष जनकल्याण संस्था मुल

मुल/ नासीर खान :-
महाराष्ट्र दिन के अवसर पर उप जिला रूग्णालय मे ईलाज करा रहे मरिज़ों को जणकल्याण संस्था मुल की ओर से फलों का वितरण रूगणालय के वैद्यकिय अधिक्षक डा. देवेंद्र लाडे , वैद्यकिय अधिकारी डा. परिक्षित परचाके, डा आदित्य कांबले, एंवम् जनकल्याण सामाजिक संस्था मुल के अध्यक्ष राजु गेडाम की प्रमुख उपस्थिती मे किया गया.
I am born in human society and will continue to serve the same human society-- Raju Gedam, President, Jankalyan Sanstha Mul
आयोजित कार्यक्रम मे संस्था के सदस्य अमोल दुधे ने प्रस्तावणा मे स्पष्ट किया के जनकल्याण सामाजिक संस्था मुल पिछले अनेक वर्षों से समाजहित मे विविध कार्यक्रमों आयोजन नित करती आ रही है और आगे भी करती रहेगी. संस्था के माध्यम से समाज सेवा यही हमारा प्रमुख उद्देश है.
ईस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राजू गेडाम ने कहा के रूगण सेवा ही ईशवर सेवा ईसे मानते हुए संस्था की ओर से मरिज़ो को फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. ईस कार्यक्रम के लिए रूगणालय के वैद्यकिय अधिक्षक डा. लाडे तथा अन्य डाक्टरों का सहयोग प्राप्त रहा है यह दर्शाते हुए संस्था के माध्यम से समाजिक समस्याओं के हल करने हेतु विविध उपक्रम आगे भी अपनाए जाते रहेंगे.जिस मानव समाज मे हमने जन्म लिया है उस मानव समाज की सेवा के उद्दीष्टों को सामने रखते हुए मुल मे ही नही तो जिले में भी समाज हित मे बिना भेद भाव के समाज कल्याणकारी कदम उठाने का मानस उन्होने व्यक्त किया.
कार्यक्रम के दौरान जन कल्याण संस्था के सदस्य आशिष आकनुरवार,अमोल दुधे, गुरूदास थेरकर, रवी वाल्के, बंडु अल्लीवार, प्रशांत मेश्राम आदी ने अपने विचार रखे और कहा के जल्द ही सह परिवार वृध्दाश्रम को भेंट देकर अपना समय उन बुज़ुर्गों के साथ बिताएंगे जिनके अपने होते हुए भी वृद्धाश्रम मे अंतिम समय बिता रहे है उनसे संवाद कर कुछ पल के लिए ही सही उन्हे खुशीयां प्रदान करने का प्रयास करेंगे!

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment