Ads

सरपंच पद का दुरूपयोग:पुत्र को दिलाया घरकुल का लाभ

मुल / नासीर खान:-
मुल तहसिल कार्यालय के महसुल सेवक (कोतवाल) सुशांत खोब्रागडे को आबंटित किया गया रमाई घरकुल रद्द किया जाए और दि गयी दो किस्त की रकम वापस ली जाए.सुशांत खोब्रागडे के पिता कालीदास खोब्रागडे यह वर्तमान मे चिमढा़ ग्राम पंचायत के सरपंच है.अपने पुत्र सुशांत को रमाई घरकुल का लाभ दिलाकर उन्होने अपराध किया है ईस मामले मे उचित कारवाई अपनाई जाए ऐसी मांग चिमडा के पुर्व सरपंच गजानन चौधरी ने संवर्ग विकास अधिकारी पंचायत समिती मुल से लिखीत में की है.
Misuse of Sarpanch post: Gave the benefit of house for the son
शिकायत कर्ता के अनुसार सुशांत खोब्रागडे यह तहसिल कार्यालय मुल में महसुल सेवक (कोतवाल ) है उन्हे प्रती माह 15 हज़ार रूपये मानधन प्राप्त होता है उस हिसाब से उनकी सालाना आय 1लाख 80 हज़ार होती है. यहां सरपंच पद का दुरूपयोग कर अपने पुत्र को घरकुल योजना से लाभान्वित किया गया है ईस मामले की पुरी जांच कर पिता पुत्र पर कारवाई अपनाई जानी चाहिए और अवैध लाभार्थी पुत्र को दी गयी दो किस्त की रकम तुरंत वसुल की जानी चाहीए.वहीं सरपंच पर भी कारवाई होकर उनके सरपंच पद का ईस्तिफा लिया जाना चाहिए ऐसी मांग जनता के बिच से की जाने लगी है.

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment