मुल / नासिर खान:-
मुल चंद्रपुर मार्ग जानाला फाटे पर मोटर सायल सवार युवक दिपक बोडाले निवासी आर टी ओ आफिस के पास चंद्रपुर की मार्ग दुर्घटना में दर्दनाक मौत. रोड के गड्ढों ने उसे गिरा दिया पिछे आ रहे ट्रक ने उसके दो टुकडे कर दिये और फरार हो गया. मुल पुलिस ने दुर्घटना स्थल पहुंचकर लाश को टुकडों मे समेंटकर मुल उप जिला रुग्णालय में भेज आगे की कारवाई अपनायी.
मार्ग से संबंधित विभागों की अनदेखी तथा संबधित विभाग के अधिकारीयों की निष्क्रियता तथा विभाग मे फलफुल रहे भ्रष्टाचार के चलते एक युवक को अपनी जान गंवानी पडी. प्रती वर्ष रोड का काम होता है और पहली बरसात में ही रोड पर गढ्ढे पड जाते है जो आधी बरसात में ही बडे बडे गढ्ढे बन जाते हैं जिन्हे रोड निर्माण विभाग की ओर से बुझाया नही जाता. बरसात की झडी के बिच गड्ढों मे पानी भर जाता है जिसमे बाईक सवारों को रात मे अंदाजा नही होता के गढा़ कितना बडा है जिसमे बाईक जाते ही गिर जाती है और बाईक सवार संभल नही पाता और वह गिर कर क्षती ग्रस्त हो जाता है ऐसे मे पिछे से फोर व्हिलर या ट्रक आ जाए तो भिषण दुर्घटना हो जाती है.
कल दि. 23 की रात 10 से के आसपास चंद्रपुर की ओर जा रहे एक 25 /30 साल के युवक के साथ यही सब कुछ हुआ रोड के गड्ढों के कारण वह बाईक सहित गिर पडा और पिछे से आ रहे ट्रक ने उसके दो टुकडे कर दिए. यह हादसा मूल से चंद्रपुर मार्ग पर जानाला फाटे पर हुआ. ईस हादसे मे बाईक सवार तो वही मृत हो गया लेकीन अनेको सवाल रोड निर्माण विभाग पर खडे कर गया. पुछा जा रहा है के हर साल ठंडकाले और गर्मीयो मे बनने वालें यह मार्ग पहली बरसात में ही गड्ढोंमय क्यों हो जाते है ? क्या उनकी गैरंटी वारंटी नही होती? क्या उनके रिपेअर की जिम्मेदारी ठेकेदारों की नही होती? बिल निकलते ही ठेकेदार की ज़िम्मेदारी कैसे समाप्त हो जाती है ? जनता के बिच मार्ग के ईन हालातों तथा दर्दनाक दुर्घटनाओं के लिए रोड निर्माण विभाग में व्याप्त कमिशनखोरी और कमिशनखोर अधिकारीयों को जिम्मेदार ठहराया जाने लगा है.
पिछले मुल पुलिस स्टेशन के दानेदार सुमित परतेकी ने अपने जवानों को साथ लेकर पुलिस गाडी में गिट्टी भर कर चंद्रपुर मार्ग पर पडे बडे बडे गड्ढे बुझाकर दुर्घटनाओं को रोकने के काम को सफलता पुर्वक अंजाम दिया था और बेशर्मी का चोला ओढे बैठे संबधित विभाग के कमिशनखोर अधिकारी यह समझ बैठे थे के यह काम पुलिस विभाग का हो गया है.
***************************************""*************
0 comments:
Post a Comment