सादिक थैम वरोरा तालुका प्रतिनिधि:वरोरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए धारदार हथियार रखने के मामले में 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लोहे की तलवार और स्टील का धारदार चाकू बरामद किया गया है।
Young man arrested with sword and sharp knife
यह कार्रवाई भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 4, 25 के तहत की गई है. पुलिस उपविभाग वरोरा और स्थानीय अपराध शाखा चंद्रपुर की टीम अवैध गतिविधियों पर नज़र रखते हुए गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि वरोरा के बावणे ले-आउट में रहने वाला एक युवक अपने घर में अवैध धारदार हथियार रखे हुए है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस को एक लोहे की तलवार और धारदार खांचे वाला स्टील का चाकू मिला, जिसकी कीमत लगभग ₹6,000 आंकी गई है। गिरफ्तार युवक की पहचान ठमकेश्वर ऊर्फ प्रशांत पंढरी घागी (उम्र 19 वर्ष) निवासी बावणे ले-आउट, वरोरा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे मौके से हिरासत में लिया और हथियार जब्त कर लिए। आरोपी के खिलाफ वरोरा पुलिस थाने में अपराध क्रमांक 471/2025, भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 4, 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अवैध हथियार रखने और उसका संभावित उपयोग गंभीर अपराध माना जाता है।कार्रवाई करने वाली टीम
इस कार्रवाई को अंजाम देने में वरोरा उपविभागीय पुलिस टीम और स्थानीय अपराध शाखा (LCS) चंद्रपुर की संयुक्त टीम शामिल रही। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इलाके में कानून-व्यवस्था को कायम रखने और अवैध हथियारों के मामलों पर रोक लगाने के लिए ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अवैध गतिविधि या हथियार की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। ऐसी सूचनाओं पर त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment