वरोरा तालुका प्रतिनिधी:-
वरोरा चिमूर महामार्ग पर एक जर्जर आश्रम स्कूल के इमारत में जुआ खेला जा रहा है इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा और आरोपियों सहित 2 लाख 20 हज़ार का माल ज़ब्त किया.Crime News
Police raid on gambling den
गिरफ़्तार आरोपियों के नाम शुभम पारेलाल कैथवास (31, निवासी अशोक वाटिका बोर्ड), राहुल राम तराले (39, निवासी आंबेडकर स्कूल के पास वरोरा), बादल अंबादास पित्तलवार (26, निवासी मालवीय वार्ड वरोरा), निकेत सुरेश पिसाड (35, निवासी सरदार पटेल वार्ड वरोरा), संजय सीताराम राउत (49, निवासी नीलजई वरोरा) हैं.
साथ ही बजाज प्लेटिनम दुपहीया क्रमांक एमएच 34 वी -3713 चालक, होंडा एसपी 125 दुपहीया क्रमांक एमएच 34 सीएच 3442 वाहन चालक, होंडा एस पी 125 दुपहीया क्रमांक एमएच 34 सीएच 3442 वाहन के साथ ही नकद 5 हजार रुपए, जुए की नकद राशी 5 हजार 450 रुपए ऐसा कुल 2 लाख 10 हजार रुपए तथा 100 रुपए एवं ताश के 52 पत्ते 100 रूपए ऐसा कुल 2 लाख 20 हजार 550 रुपए का माल जब्त किया गया.
यह कार्रवाई पीआई अजिक्य ताम्बडे, सहायक पुलिस निरीक्षक शरद भस्मे, अक्षय पवार, संदीप मुले, संदीप वैद्य, अमोल नवघरे, विशाल राजुरकर, महेश गावतुरे ने की.
0 comments:
Post a Comment