Ads

*चंद्रपुर मनपा व जिल्हास्तरीय शालेय कराटे क्रीड़ा स्पर्धा में कराटे एंड फिटनेस क्लब मूल के 13 खिलाड़ीयों ने जीत हासिल की

मूल /नासिर ख़ान:
क्रीड़ा व युवक सेवा संचालनालय, महाराष्ट्र राज्य, पुणे अंतर्गत जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय तथा जिला क्रीड़ा परिषद चंद्रपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिलास्तरीय शालेय कराटे क्रीड़ा स्पर्धा मूल के तालुका क्रीड़ा संकुल में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में जिले के विद्यालयों के कराटे खिलाड़ियों ने सहभागिता की।
13 players of Karate and Fitness Club won in Chandrapur Municipal Corporation and District level school Karate sports competition*
जिसमें सेंट ऐन्स हाईस्कूल, मूल के 14 वर्ष आयु वर्ग के अंतर्गत लड़कों में 35 से 40 किग्रा. में आल्हाद भोयर, 40 से 45 किग्रा. में यश गावंडे, 45 से 50 किग्रा. में रोनक जाधव, वहीं लड़कियों में 38 से 42 किग्रा. में श्रीजा सहारे, 42 से 46 किग्रा. में परी मांदाडे, 50 किग्रा. से ऊपर के वर्ग में अनन्या बोमनवार और 17 वर्ष आयु वर्ग की लड़कियों में 48 से 52 किग्रा. में यशस्वी येनुगवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सेंट ऐन्स पब्लिक स्कूल, मूल की 14 वर्ष आयु वर्ग की लड़कियों में 30 से 34 किग्रा. में रूही रामटेके,

माउंट कॉन्वेंट एंड ज्युनियर कॉलेज ऑफ साइंस, मूल की 14 वर्ष आयु वर्ग की लड़कियों में 42 से 46 किग्रा. में आहाना सहारे तथा 17 वर्ष आयु वर्ग के लड़कों में 45 से 50 किग्रा. में कृष्णा शेंडे और 58 से 62 किग्रा. में जैद शेख ने विजय प्राप्त की।

नवभारत ज्युनियर कॉलेज ऑफ साइंस, मूल के 19 वर्ष आयु वर्ग व 55 से 60 किग्रा. में मित खोब्रागडे ने जीत हासिल की।

वहीं चंद्रपुर मनपा स्तरीय शालेय कराटे क्रीड़ा स्पर्धा में सरदार पटेल महाविद्यालय, चंद्रपुर की 17 वर्ष आयु वर्ग की लड़कियों में 48 से 52 किग्रा. वर्ग में प्रीति भंडारे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इन सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने आयु व वजन वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर आगामी नागपुर विभागीय शालेय कराटे प्रतियोगिता में अपना स्थान निश्चित किया है।

विजयी सभी खिलाड़ी तालुका कराटे-डो असोसिएशन, मूल से संलग्न कराटे एंड फिटनेस क्लब, मूल में मुख्य प्रशिक्षक इम्रान खान व निलेश गेडाम के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।

प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ियों की जीत पर जुन्सेई शोतोकान कराटे असोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रमुख श्री विनय बोढे, तालुका क्रीड़ा अधिकारी श्री विनोद ठिकरे, तालुका क्रीड़ा समन्वयक श्री नामदेव पिजदुरकर, माउंट कॉन्वेंट स्कूल की मुख्याध्यापिका रीमा कांबले, सेंट ऐन्स हाईस्कूल की मुख्याध्यापिका सिस्टर ग्रेसी थॉमस, नवभारत ज्युनियर साइंस कॉलेज के प्राचार्य श्री अशोकराव झाड़े, सेंट ऐन्स पब्लिक स्कूल की मुख्याध्यापिका सिस्टर डॅली वर्गीस,क्रीड़ा शिक्षक तथा अन्य शिक्षकवृंद और तालुका कराटे-डो असोसिएशन, मूल के अध्यक्ष एवं कराटे एंड फिटनेस क्लब मूल के संचालक-प्रशिक्षक इम्रान खान, प्रशिक्षक निलेश गेडाम,साक्षी गुरनुले तथा अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment