घुग्घूस (प्रतिनिधि): वेकोलि वणी क्षेत्र में एचएमएस यूनियन को उस समय बड़ी ताकत मिली जब सैकड़ों कामगारों ने शनिवार को आयोजित भव्य कार्यक्रम में यूनियन की सदस्यता ग्रहण की। यह पक्ष प्रवेश कार्यक्रम घुग्घूस के टेंपो क्लब में आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोल इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जेबीसीआई सदस्य शिवकुमार यादव उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान वणी क्षेत्र के आयटक यूनियन के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष जियाउल्लाह खान ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ एचएमएस यूनियन में प्रवेश लिया। शिवकुमार यादव ने सभी नवप्रवेशित सदस्यों का शाल और श्रीफल देकर स्वागत किया। इस अवसर पर इंटक यूनियन के क्षेत्रीय सचिव रामपाल वर्मा, देशमाने और सुनील जानवे ने भी अपने समर्थकों सहित एचएमएस यूनियन की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने में महिलाओं ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान किया शिव कुमार यादव ने श्रीमती ईश्वरी केड़ाम को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया।
यूनियन में शामिल होने वाले सभी कामगारों का एचएमएस यूनियन के गमछा पहनाकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। विशेष उल्लेखनीय बात यह रही कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला कामगारों ने भी यूनियन की सदस्यता ली, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ गई।
मुख्य अतिथि शिवकुमार यादव ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा, “हर एक कार्यकर्ता अपने आप को शिवकुमार समझकर यूनियन को आगे ले जाए। आप सभी की एकता ही हमारी असली ताकत है। मैं सदैव आपकी समस्याओं के समाधान हेतु तत्पर रहूंगा।”
कार्यक्रम का स्वागत भाषण एचएमएस यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोल इंडिया जेबीसीसीआई सदस्य शरद दांडे, वेकोलि वेलफेयर बोर्ड सदस्य संजय खाड़े और शंकर खत्री की प्रमुख उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय महामंत्री विकास सोनटक्के, क्षेत्रीय जीसीसी समिति सदस्य जुबेर अहमद, वेलफेयर समिति सदस्य दत्तात्रेय डब्बावार, त्रिपक्षीय समिति सदस्य योगेश पराते, गिरीश बेले, अमर ज़ुमड़े घुघुस उपक्षेत्रीय अध्यक्ष नंद किशोर पाटिल, सहित कई कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मंच संचालन त्रिपक्षीय समिति सदस्य भारत जीव एवं इम्तियाज रजाक ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन क्षेत्रीय महामंत्री विकास सोनटक्के ने किया। पैगंगा उपक्षेत्रीय अध्यक्ष शाम सिंदुला, सचिव अरविन्द उलमाले, प्रेम गंगाधरे, मंगेश भोयर, प्रशांत अड्डुर आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।
0 comments:
Post a Comment