Ads

क्रेसेंट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का न्यायालय भ्रमण — संविधान एवं न्याय व्यवस्था की मिली व्यवहारिक समझ

बल्लारपूर — संविधान दिवस के उपलक्ष्य में क्रेसेंट पब्लिक स्कूल, बल्लारपूर द्वारा कक्षा 4 से 9 के लगभग 90 विद्यार्थियों के लिए न्यायालय भ्रमण का प्रेरणादायी एवं ज्ञानवर्धक आयोजन किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को न्यायपालिका, संविधान और न्यायिक प्रक्रिया की वास्तविक कार्यप्रणाली से अवगत कराना था, जिससे उनकी सीखने की प्रक्रिया को नया आयाम मिला।
Court visit of students of Crescent Public School — Practical understanding of constitution and judicial system
विद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 की भावना के अनुरूप अनुभव आधारित शिक्षण को प्रोत्साहित करते हुए यह पहल की। विद्यालय का मानना है कि वास्तविक सीख प्रत्यक्ष अवलोकन और समझ से आती है, केवल पाठ्यपुस्तकों से नहीं।

न्यायालय परिसर में स्वागत एवं मार्गदर्शन
सुबह 10 बजे विद्यार्थी अनुशासन के साथ न्यायालय परिसर पहुँचे। सुरक्षा प्रक्रिया के बाद न्यायालय अधिकारियों ने संविधान दिवस का महत्व, न्यायालय की व्यवस्था, न्याय प्राप्ति के तरीके और नागरिक अधिकारों की सुरक्षा में न्यायपालिका की भूमिका पर सरल एवं प्रेरक जानकारी दी।

इसके बाद बच्चों ने न्यायालय कक्ष का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। न्यायाधीश, अधिवक्ता और न्याय प्रक्रिया को नज़दीक से देखकर विद्यार्थियों ने न्याय व्यवस्था की गंभीरता और अनुशासन को अनुभव किया। भ्रमण का संचालन यक्षिता और हुमैरा ने सुगमता से किया।

संविधान पर संवादात्मक सत्र
विद्यार्थियों के लिए संविधान आधारित विशेष शिक्षण सत्र आयोजित किया गया, जिसमें नन्हे प्रस्तुतकर्ताओं ने प्रभावी प्रस्तुतीकरण दिया।

प्रस्तावना वाचन: फैज़ा, मोहन, अनिशा, सोयम
मूल अधिकार: यशमी, गुंजन
मूल कर्तव्य: फरहान
महत्वपूर्ण अनुच्छेद: सिद्धि
संविधान दिवस का महत्व: लावण्या
इन प्रस्तुतियों ने सत्र को जीवंत और आकर्षक बना दिया।

माननीय न्यायाधीश का मार्गदर्शन
कार्यक्रम की विशेष शोभा बनीं माननीय सिविल न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) सौ. सलवेशकर महोदया। उन्होंने न्यायपालिका की निष्पक्षता, न्यायाधीश की भूमिका और न्यायिक सिद्धांतों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। विद्यार्थियों ने उनसे उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने धैर्यपूर्वक समाधान किया।

वरिष्ठ अधिवक्ताओं की उपस्थिति
इस अवसर पर बार एसोसिएशन बल्लारपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता—
अधिवक्ता I. R. सय्यद (अध्यक्ष), अधिवक्ता संजय बोराडे (सचिव), अधिवक्ता विकास गेडाम, अधिवक्ता अरविंद तितरे, अधिवक्ता खांके, अधिवक्ता लोह्ये, अधिवक्ता विधाते, अधिवक्ता हष्टे, अधिवक्ता पुसलवार सहित कई सम्मानित अधिवक्ता उपस्थित रहे।
अधिवक्ता I. R. सय्यद ने विद्यार्थियों को न्यायपालिका एवं अधिवक्ता समुदाय की भूमिका पर प्रेरक मार्गदर्शन दिया।

प्रश्न–उत्तर सत्र
तान्या, श्रेणीधी और सम्यंक ने विद्यार्थी–संवाददाता की भूमिका निभाते हुए न्यायालय अधिकारियों से न्याय प्रक्रिया, सुनवाई के चरण, न्यायाधीश की जिम्मेदारियाँ तथा न्याय व्यवस्था की चुनौतियों पर विचारपूर्ण प्रश्न पूछे।

धन्यवाद एवं समापन
दिव्या द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। अनुमति मिलने पर विद्यार्थियों ने समूह चित्र लिया और 11 बजे अनुशासनपूर्वक परिसर से प्रस्थान किया।

विद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार का अनुभव विद्यार्थियों में संवैधानिक मूल्यों की समझ, न्याय व्यवस्था के प्रति सम्मान, सामाजिक जिम्मेदारी और तार्किक दृष्टिकोण विकसित करता है—जो भविष्य के जागरूक नागरिक निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment