Ads

🥇कराटे की नन्ही चैंपियन — इयाना सुशांत रामटेके का स्वर्णिम प्रदर्शन!

*कराटे की नन्ही चैंपियन — इयाना सुशांत रामटेके का स्वर्णिम प्रदर्शन!*

मूल:नासिर ख़ान
महज़ ६ साल की उम्र में कराटे की दुनिया में अपनी पहचान बनाने की शुरुआत करने वाली इयाना सुशांत रामटेके ने हाल ही में चंद्रपुर में आयोजित आमंत्रित राज्यस्तर कराटे स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।
Little Karate Champion – Ayana Sushant Ramteke's Golden Performance!
इयाना ने २ साल पहले कराटे एंड फ़िटनेस क्लब, मूल से अपनी कराटे यात्रा की शुरुआत की है। इतनी कम उम्र के बच्चों को आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ प्रशिक्षित करना अपने आप में एक चुनौती है, जिसे क्लब के प्रशिक्षक इम्रान ख़ान और निलेश गेड़ाम बड़ी कुशलता से निभाते आए है।

यह आमंत्रित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता इयाना के जीवन की पहली स्पर्धा थी, और पहली ही बार में लगातार ३ राउंड जीतकर स्वर्ण पदक हासिल कर उन्होंने साबित किया कि उम्र बस एक आँकड़ा है।

उनके पिता सुशांत रामटेके, जो स्वयं पूर्व कराटे खिलाड़ी एवं कोच रह चुके हैं, वर्तमान में आईटीबीपी (इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस) में तैनात हैं। वे अपनी बेटी को निडर और आत्मविश्वासी बनाने के लिए लगातार प्रेरित करते रहते हैं।

इयाना की यह उपलब्धि न सिर्फ़ उनके परिवार के लिए बल्कि सभी उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।इस प्रतियोगिता में कराटे एंड फ़िटनेस क्लब मूल के कुल 19 खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर 16 गोल्ड,9 सिल्वर और 11 ब्रांज़ मेडल जीते है।
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment