मुल / नासीर खान : नगर परिषद चुनाव दि.2 डिसें.को होने जा रहे हैं. जैसे जैसे चुनाव तिथी नज़दिक आती जा रही है वैसे वैसे चुनावी सरगर्मिया तेज़ होने लगी है. लेकीन प्रभाग नं. 5 के युवा मत दाताओं मे एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है ऐसा लग रहा है की जनता ने अपना मन पसंद उम्मीदवार ढुंड लिया है.
कौन है यह उम्मीदवार जिसने चुनाव से पहले ही जनता के दिलों मे अपनी जगह बना ली है. जब हमने उस प्रभाग के लोगों के बिच जाकर उनके मन टटोलने का प्रयास किया तब समझ मे आया के ईस प्रभाग की जनता की सोच भी यही बनी है की अब तो नया ही चाहीए. चर्चा के बिच यह भी जान पडा है के ईस प्रभाग के युवाओं ने ही नही तो महिलाओं तथा पुरूष मतदाताओं ने नये चेहरे ऋतिक गोयल का अपने मनपसंद उम्मीदवार के रूप मे चयन कर लिया है. सुत्रों के अनुसार कांग्रेस से उम्मीदवारी मिलने की प्रबल संभावना बनी हुई है.
प्रभाग के लिए बहोत कुछ करना चाहता हुं -- ऋतिक गोयल
ऋतिक गोयल यह जाने माने हार्डवेअर दिनेश गोयल के सुपुत्र है, उच्च शिक्षित है, शालेय जिवन से ही वे सेवाभावी वृत्ती के लिए पहचाने जाते है, उंच निच गरीब अमीर जात पात छुवाछूत की सोच रखने वालों से परे रहते हुए अपने शालेय सर्व समान्य मित्रो की मदद करना उनकी शिक्षा की जरूरतों को अपने पाकेट खर्च से पुरा करना यह उनका सेवा रहा है. उनके करीबी मित्रों के अनुसार ऋतिक एक मिलनसार निर्मल मन तथा सेवा भावी विचारों के धनी है.
ऋतिक गोयल के प्रभाग क्र. 5 से खडे रहने से अन्य उम्मीदवारो के माथों पर बल पडते दिखाई देने लगे है. उच्च शिक्षित अच्छी सोच और सेवा भावी वृत्ती के उम्मीदवार अगर चुनकर न.प.मे जाएंगे तो वे अपने प्रभाग की जनता के लिए बहोत कुछ कर सकते है. प्रभाग के सुशिक्षित युवाओं का एक बडा समुह ऋतिक को चुनकर लाने के लिये बिना किसी स्वार्थ के सक्रिय दिखाई दे रहा है. ऋतिक गोयल ने अपनी मंशा स्पष्ट करते हुए कहा के राजनिती का असल नाम सेवा है और मै अपने प्रभाग की जनता के लिए बहोत कुछ करना चाहता हुं !
0 comments:
Post a Comment