Ads

वादा कर वादा खिलाफी करने का काम कांग्रेस ही कर सकती है ?

मुल /  नासीर खान:-  कांग्रेस के वफादार और वार्ड नं.10 से उम्मीदवार बनने की चाह  रखने वाले संदीप मोहबे ने पूर्व मंत्री और विधायक सुधीर मुनगंटीवार की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में  प्रवेश कर यह संदेश दे दिया के कांग्रेस अब असल कांग्रेस नही रही.Only Congress can do the work of making promises and then breaking them?
                 कहा जाता है की उम्मीदवारी देने का वादा करने के बावजूद, कांग्रेस ने  समय पर बाहर से उम्मीदवार लाकर उसे अधिकृत उम्मीदवार घोषित करने पर मोहबे ने इस कृत्य को गलत बताया तो उन्हे धमकाया गया. अपने साथ हुई गद्दारी के कारण उन्हे कांग्रेस छोड़ने का निर्णय लेना पडा उनके असंख्य सहयोगी तथा समर्थकों ने उन्हे कांग्रेस छोड भाजपा में प्रवेश करने की सलाह दी थी. मोहबे के कांग्रेस छोडने से कार्यकर्ताओं मे हलचल तेज़ हो गयी है वे भी काग्रेस छोड सकते है. संदीप मोहबे कांग्रेस पार्टी के  मुल शहर उपाध्यक्ष के तौर पर कार्यरत थे. 
            राजनिती के जानकारों का मानना है कि संदिप मोहबे के बिजेपी में जाने से वार्ड क्र. 10 में  बिजेपी उम्मीदवार की जीत पक्की हो गयी है और इसका सीधा फायदा न.प. अध्यक्ष पद के बिजेपी उम्मीदवार को निश्चित ही हो सकता है ! 

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment