Ads

!!! मुल में कांग्रेस है कहां ? अधिकांश भाजपा के घुसपैठीए ही !!!

मूल/ नासीर खान :-
केंद्र में भाजपा,  राज्य में भाजपा, विधान सभा के विधायक  भाजपा , विकास करने वाले मुनगंटीवार, निधी लाने वाले मुनगंटीवार,100 बेड का का अस्पताल लाने वाले मुनगंटीवार पालिटेकनिक लाने वाले मुनगंटीवार, मुल मे बस डेपो मंजूर कराने और शहर की  कायापलट करने वाले मुनगंटीवार, दुसरी तरफ आ जाओ कांग्रेस की ना केंद्र मे सत्ता ,ना राज्य मे सत्ता,ना बल्लारपुर  विधान सभा मे उनका आमदार  फीर कांग्रेस वाले क्या खाक विकास करेंगे ईसी बात पर सुझबुझ रखने वाला मतदाता  यही  सोच रहा है के कांग्रेस को वोट देकर मुल का विकास नही हो सकता,  वोट तो भाजपा के उम्मीदवारों को ही देना होगा तभी शहर का विकास होगा.     !!! Where is Congress in the Mul? Most of them are BJP infiltrators!!!    
           हाल ही में भाजपा में पले बढे, फले फुले एक भाजपाई   स्वार्थ के चलते कांग्रेस मे प्रवेश करने पर जनता की नज़रों मे पुरी तरह गिर चुके है इसलिए अपना प्रभाग 5 छोडकर दुसरे प्रभाग नं.1 से खडे है  वे यह जानते थे के जिस प्रभाग से वे भाजपा उम्मीदवार के रूप मे चुनकर आए थे उस भाजपा को छोडने पर वहां की जनता उन्हे चुनकर देने वाली नही है. कांग्रेस मे जाना पहले ही तय था इस लिए भाजपा से उम्मीदवारी के लिए आवेदन भी नही किया गया था, अब प्रचार यह किया जा रहा है की  भाजपा मे अच्छे छबी वाले कार्यकर्ता की कदर नही है. 
                   भाजपा से ईस बार किरण कापगते को ही टिकीट मिलेगी यह हर कोई जानता था क्योंके वह और उनके पती पुराने कार्यकर्ता है, उनके पास भी ईज्जत है शोहरत है सामाजिक कार्य है विशेष यह के पार्टी से वफादार है. भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जहां स्वार्थी  और गद्दार लोग टिकते नही है. वहां शिस्त है वफादारी है इंसाफ है, जहां आज आने वाले का तहेदिल से स्वागत किया जाता है और पुराने विश्वस्तों के साथ इंसाफ किया जाता है जिसके तहत किरण कापगते को उम्मीदवारी दी गयी है. भाजपा के ईस निर्णय का स्वागत जनता ने किया और आज किरण कापगते चुनावी मैदान मे मुलवासीयो की चहेती उम्मीदवार कहला रही है.यह चुनाव नगर परिषद का है यहां अपना पराया पार्टी पक्ष नही देखा जाता यहां केवल उम्मीदवार की काबिलियत देखी जाती और उसके सिरपर किसका हाथ है यह देखा जाता है.
                आज ही कांग्रेस प्रवेश, आज ही उम्मीदवारी, पुराने वफादार संतरंजी उठाने कुर्सीया लगाने मे खुश, भैय्या आगे बढो हम तुम्हारे साथ है. ईस तरह कांग्रेस मे एक भाजपाई घुसपैठीया और बढ गया. चष्मा छोडो दुर्बीन लगा कर देख लो  घुसपैठीए ही  नज़र आ आएंगे असल कांग्रेस कहीं नज़र नही आएगी. थोडा सोच कर अपने आप से ही पुछो और बताओ मुल मे कांग्रेस कहां है.
             अगर मुल की जनता अपने शहर का विकास चाहती  है तो उसे भाजपा की उम्मीदवार किरण कापगते ( बोरकर ) को ही चुनकर लाना होगा यही सोच अब मतदाताओं के बिच दिखाई देने लगी है वहीं अब हर कोई कांग्रेस के उम्मीदवारों से पुछ रहा है के निधी तो मुनगंटीवार ही ला सकते हैं ईस शहर का विकास उन्होने ही किया है इससे इन्कार नही किया जा सकता. भविष्य में विकास वही कर सकते हैं जिनकी केंद्र और राज्य मे सत्ता है.  घुसपैठीए तो कहीं से निधी नही ला सकते फिर विकास क्या खाक करेंगे. शहर के विकास के लिए आज हर स्तर के सुशिक्षित, अकलमंद मतदाताओं के बिच यही कहा जाने लगा है के विकास चाहते हो तो किरण कापगते और भाजपा के नगर सेवकों को चुनकर लाने  से ही शहर का विकास हो सकता हैं किसी अन्य के आने से हो रहे तथा संभाव्य विकास के चक्के अपने आप जाम हो सकते हैं !

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment