मुल / नासीर खान :-
दि.16 नवंबर 2025 रविवार कोमुल स्थित कांग्रेस भवन मे सांसद प्रतिभा धानोरकर, प्रतीपक्ष नेता विधायक विजय वडेट्टीवार, जिला अध्यक्ष सुभाष धोटे के मार्गदर्शन में तथा पदेश महासचिव संतोषसिंह रावत के नेतृत्व में राहुल प्रेमलवार,मनिषा कावळे और भारती मेश्राम ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कीCongress entry of Rahul Premalwar, Manisha Kawle, Bharti Meshram in the presence of MP Pratibha Dhanorkarkar
इस अवसर पर मार्केट कमेटी के अध्यक्ष राकेश रत्नावार, पुर्व नगराध्यक्ष विजय चमडे लवार, घनश्याम येनूरकर, प्रशांत समर्थ, कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुनिल शेरकी, प्रशांत उराडे और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसी प्रवेश कार्यक्रम के अंत मे सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुटता के साथ काम करने की शपथ ली.
****************************************************
0 comments:
Post a Comment