मूल नासीर खान :
नगराध्यक्ष पद के लिए भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार प्रा. डॉ. किरण किशोर कापगते (बोरकर) ने अंतिम दिन अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने चुनाव निर्णय अधिकारी मृदुला मोरे के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत किया
BJP's official candidate Prof. Dr. Nomination filed by Kiran Kapgate
The process was completed in the presence of former minister Sudhir Mungantiwar
इस मौके पर बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार स्वयं उपस्थित रहे। उनकी मौजूदगी से कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिखाई दिया।
नामांकन दाखिल करते समय भाजपा की जिला महिला अध्यक्ष वंदना शेंडे, पूर्व नगराध्यक्ष रत्नमाला भोयर, उषा शेंडे, प्रभाकर भोयर, अजय गोगुलवार, नंद किशोर रणदिवे, मोती टहलयानी, अविनाश जगताप, तालुका अध्यक्ष चंदू मारगोनवार, शहर अध्यक्ष प्रविण मोहुर्ले, वंदना आगरकाटे, महिला शहर अध्यक्ष मनिषा गांडलेवार, चंद्रकांत आष्टनकर, युवा अध्यक्ष ससोनू लाडवे तथा सभी नगरसेवक उम्मीदवार उपस्थित थे।
नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी। ढोल-ताशों और जयघोषों के साथ माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा।
प्रा. डॉ. किरण कापगते ने जनता का आशीर्वाद मांगते हुए भरोसा दिलाया कि वे नगर विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगी।
0 comments:
Post a Comment