Ads

!!! बुथ से 100 मिटर के बाहर सब कुछ : पुलिस व्यवस्था चाकचौबंद, कोई अप्रिय घटना नही !!!

मूल / नासीर खान :-
मूल मे नगर परिषद नगराध्यक्ष तथा नगर सेवक पद के लिए आज मतदान संपन्न हुवा. मुल के थानेदार विजय राठौड द्वारा पुलिस व्यवस्था एकदम चोख रही जिसके चलते कहीं किसी प्रभाग अथवा बुथ पर किसी भी प्रकार  की अनुचित घटना नही घटी.मतदान पुरी तरह शांतता पुर्ण रहा. !!! Everything outside 100 meters from the booth: Police arrangements are tight, no untoward incident!!!
           10 प्रभागों में कुल 84 नगर सेवक खडे थे जिसमे से 83 मैदान मे रहे एंव नगराध्यक्षपद पद के लिए  5 उम्मीदवार खडे रहे. वार्ड नं. 10  में नगर सेवक पद की एक उम्मीदवार का चुनाव नही हो पाया क्यों के वहां नगर सेवक निलेश राय की उम्मीदवारी  पर आपत्ती दर्ज की गयी थी और एक याचिका कोर्ट मे दाखील की गयी थी, मामला कोर्ट में विचारधीन है. कुल मतदाता 21745  जिसमे पुरूष 10637 एंव महीला 11108 जिसमें  देर रात तक कितना मतदान हुआ यह आंकडा प्राप्त नही हो पाया लेकीन देर रात तक मतदान होता रहा. 
                  ******************************
          महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों पर एक बड़ा फैसला लेते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने चुनाव नतीजों की घोषणा की तारीख में बड़ा बदलाव किया है. चुनाव आयोग ने हाल ही में कुछ नगर निगमों के चुनाव 2 दिसंबर की जगह 20 दिसंबर को कराने का सर्कुलर जारी किया था। हालांकि, हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी जिसमें चिंता जताई गई थी कि 3 दिसंबर को नतीजे घोषित होने से 20 दिसंबर को होने वाली वोटिंग पर असर पड़ सकता है. इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली है और निर्देश दिया है कि राज्य के सभी नगर निगम चुनावों के नतीजे एक साथ 21 दिसंबर को घोषित किए जाएं. कोर्ट ने साफ किया है कि इस फैसले का 20 दिसंबर को होने वाले नगर निगमों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
                  ***************************
 
            नगर निगम के चुनाव नतीजे की तिथी आगे बढ़ जाने से चुनाव मे रात दीन एक किए हुए चुनाव अधिकारीयों एंव कर्मचारीयों को साथ ही उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं के काम के बोझ से आई थकान मे राहत मिली है अब वे आराम से अपनी थकान दुर कर टेंशन मुक्त हो सकते है.अब  21 दिसंबर का सभी को इंतेज़ार रहेगा.
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment