मुल / नासीर खान :-दि.01 डिसेंबर 2025 कों गुजरी में भाजपा द्वारा आयोजित सभा मे मतदाताओं की उमडी भारी भिड गवाही दे गयी भाजपा की जित की. सैराट फेम आर्ची ने कहा भाजपा ही विकास कर सकती है और मुनगंटीवार जैसे विधायक है वहां विकास ही विकास है भाजपा उम्मीदवारों को जिताईये. गुजरी चौक की आखरी सभा से स्थिती साफ हो गयी है के भाजपा फिर से पिछली बार की तरह ईस बार भी नगर परिषद की सत्ता में आ रही है. जनता यहां केवल विकास पुरूष सुधिर मुनगंटीवार को देख रही हैं. जनता को पुरा पुरा विशवास है की मुनगंटीवार ही मुल के शेष विकास को पुरा कर सकते है और मूल को दर्शनिय नगरी बना सकते है और उन्हे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का पुरा पुरा साथ प्राप्त है वह ईसलिए की मुल नगरी फडणविस की कहलाती है.
!! Voting for the Nagar Panchayat is going to be held with development man Sudhir Mungantiwar in the forefront!!!
एक जमाना था जब इस मूल नगरी में कांग्रेस की तुती बजती थी और कांग्रेस का बोलबाला था.स्व.मा.सा कन्नमवार,वामनराव गड्डमवार, अ.शफी साहब, देवराव भांडेकर जैसे लोगों की छत्र छाया में कांग्रेस का डंका बजता रहा लेकीन विकास जैसा होना चाहिए था वैसा विकास हो न सका. फिर शोभाताई फडणविस ने भाजपा के झंडे तले अपना राज कायम किया लेकीन वह भी विकास ना कर सकी. फिर मुनगंटीवार ने मोर्चा संभाला तब से लगातार भाजपा के सुधिर मुनगंटीवार छाए रहे.उन्होने हर क्षेत्र में विकास करते हुए शहर की ओर ध्यान दिया और केवल मुल का ही नही पोंभुर्णा ,बल्लारपुर और बल्लारपुर विधान सभा क्षेत्र का चेहरा मोहरा ही बदल दियाऔर जनता ने भी कुछ कम नही किया उन्हे जनता ने विकास पुरूष के ताज से नवाज दिया,उस ताज को उन्होने स- सम्मान संभाले रख्खा और आज भी वह विकास ही की बात करते है. अब जनता जिसे नवाज़ दे भला उसके सर से ताज कौन उतार सकता सिवाय जनता के. जब तक विकास होता रहेगा जनता विकास पुरूष के साथ रहेगी.
गरीबों के लिए 2 एकर में शादी हाल : किराया केवल 500 रू /- : महिलाओं से किया "कल्याण मंडपम " का वादा : वादा पुरा करना मुनगंटीवार का काम
--------------------------------------------------
चुनावी नुक्कड सभाओं के दौरान जनता से और खासकर उन महिलाओं को आश्वासित किया के जिनके पास शादी ब्याह
पर महंगे शादी हाल लेने की हैसियत नही है ऐसे गरिब परिवारों के लिए 2 एकर जमीन पर एक बडा शादी हाल " कल्याण मंडपम " बनाएंगे जिसका किराया केवल 500/ रू. होगा.आगे उन्होने के कहा के मुनगंटीवार जब किसी से वादा करता है तो उसे पुरा भी करता है. ईस शादी हाल की प्रेरणा मुझे एक गरीब महिला से मिली जब वह मुझसे अपनी बेटी की शादी के समय 15 हज़ार की मदद मांगने आई थी तब मैने उसकी मदद की और पुछा तब उसने कहा की शादी हाल का किराया देना है.
मुल नगर परिषद का चुनाव संपन्न होते ही जिला परिषद का चुनाव होने जा रहे है वहां भी मुनगंटीवार का चेहरा जनता के सामने होगा और वहां भी विकास पुरूष का ही सिक्का चलेगा ईसमें कोई दो राय नही हो सकती. ग्रामिण जनता भी अपने ग्राम मे हर क्षेत्र में विकास चाहती है और वह भी विकास पुरूष के नेतृत्व मे. यहां भी जनता की उम्मीदें मुनगंटीवार से लगी रहेंगी.
मुल नगर परिषद चुनाव मे भाजपा के नगर सेवकों मे जनता बदलाव करने के मुड मे नज़र आ रही हैं, वह पुराने चेहरों को पसंद नही कर रही है जिसके चलते भाजपा के एक दो पुराने चेहरे गिर सकते है जिनकी छबी जनता के बिच धुमील हो चुकी है.जिससे भाजपा को यह संदेश मिल सकता है की आगे से पांच साल पुराना चेहरा चुनाव मे उम्मीदवार के रूप नही रखा जाना चाहीए, कार्यकर्ताओं मे से ही नये चेहरों का चयन किया जाना चाहिए जिससे जनता भी खुश और कार्यकर्ता भी खुष.
मूल न.प. पर भाजपा का झंडा विकास का होना चाहिए और विकास के लिए निधी सरकार की और निधी लाने के लिए मुनगंटीवार होना चाहिए. इसी समिकरण के तहत ही जनता मुनगंटीवार को सामने रखकर वोट देने जा रही हैं ईसे ध्यान मे रखते हुए निर्वाचित होने जा रहे नगराध़्यक्ष तथा नगर सेवकों ने जनता की सेवा निशुल्क, निस्वार्थ करने का वचन देते हुए जनता का सुधिर मुनगंटीवार पर रहा विश्वास बनाए रखखा जाना चा हिए चाहिए ऐसी आशा अपेक्षाएं मुल के मतदताओं के बिच से की जाने लगी है !
0 comments:
Post a Comment