Ads

किसान ने कर्ज चुकाने बेच दी किडनी!

चंद्रपुर/नागभीड़  :- कर्ज में डूबे एक किसान ने कर्ज चुकाने के लिए अपनी किडनी 8 लाख रुपयों में बेच दी. किडनी बेचने के बाद भी एक लाख का कर्ज बढ़कर 74 लाख हो गया. बताया जाता है कि एक साहुकार के कहने पर कोलकाता में जांच कर कंबोडीया में यह किडनी बेची गयी.
Farmer sold his kidney to pay off his debt! चंद्रपुर  जिले के नागभीड़ तालुका अंतर्गत मिंथुर में साहूकारों के दबाव की चौंकाने वाली घटना मंगलवार को सामने आयी. इस घटना ने जिले में हडकंप मचा दिया है. पीड़ित किसान का नाम रोशन सदाशिव कुडे है. हालाकि पीडित किसान पुलिस के पास गया था. परतु कोई सहयोग नहीं मिला. अब पीडित रोशन मंत्रालय के सामने सपरिवार आत्मदाह की चेतावनी दे रहा है. अब जिला पुलिस अधिक्षक मुमक्का सुदर्शन कह रहे है कि पुलिस की टीम नागभीड थाने भेजी गयी है, जांच के बाद सही कार्रवाई होंगी. निरंतर घाटे में जाती खेती से उबरने उसने डेअरी व्यवसाय करने गाये खरीदी. इसके लिए दो साहुकारों से पचास पचास हजार रुपयों के ऋण लिये. खेती की तरह डेअरी व्यवसाय ने भी उसका साथ नहीं दिया. खरीदी हुई गाये अचानक मर गयी. फिर उसे अपना ट्रैक्टर, घर, दो एकड खेती व सामान बेचना पडा. इससे भी जब बात नहीं बनी तो उसने किडनी बेच दी. परंतु चौंकानेवाले ब्याज दर के कारण एक लाख का कर्ज चौहत्तर लाख तक पहुंच गया है. बताया जाता है कि साहूकार एक लाख पर हर दिन 10 हज़ार का ब्याज ले रहा था.
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment