Ads

सावली में वामनराव गड्डमवार जयंती पर किसान सम्मान सभा और कृषि प्रदर्शनी

मुल , सावली / नासीर ख़ान:-
स्वर्गीय वामनराव गड्डमवार देश की माटी से जुडे हुए किसान थे. इसलिए जब वे राज्य के वन मंत्री थे तो वे हमेशा विधानसभा में किसानों के मुद्दे पर चर्चा करते थे, लेकिन आज विधानसभा में बदलाव की चर्चा शुरू हो रही है. इस महायुति सरकार ने बहुत बदलाव किया है, पहले खेती किसानों की थी आज यह अमीरों की खेती हो गई है. किसानों को पैदावार के लिए ज़रूरी सभी चीज़ों के दाम बढ़ गए हैं. केमिकल खाद, बीज, पेस्टीसाइड और फंगससाइड के दाम बढ़ने से गरीब किसान इन्हें नहीं खरीद पा रहे हैं। इस वजह से किसानों के लिए खेती करना मुश्किल हो गया है, ऐसा विधायक विजय वडेट्टीवार सावली में आयोजित किसान सभा तथा कृषी प्रदर्शनी के स्टेज से उद्घाटन अतिथी के रूप मे बोल रहे थे.
             स्व. वामनराव पाटिल गड्डमवार स्मृति प्रतिष्ठान सावली की ओर से स्व. वामनरावजी गड्डमवार की जयंती के अवसर पर सोमवार को विश्वशांति कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के भव्य मैदान में किसान सम्मेलन, कृषि प्रदर्शनी और प्रगतिशील किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर सुधाकर अडबले विधायक विधान परिषद, अभिजीत वंजारी विधायक विधान परिषद, संदीप गड्डमवार भारत शिक्षण प्रसारक मंडल अध्यक्ष और जिला केंद्रीय बैंक के निदेशक, राजबल संगीदवार सचिव, साधना वधई महापौर, डॉ. सुरेश महाकुलकर, नंदू नागरकर, एडवोकेट राम मेश्राम, अनिल शिंदे, नंदा अल्लूरवार, सुशीला गद्दामवार, सुभाष गौड़, विनायक बांगड़े, उषा भोयर तालुका कांग्रेस महिला अध्यक्ष, ज्योति श्रृंगारपवार के साथ ही दिवंगत वामनराव गद्दामवार स्मारक प्रतिष्ठान के पदाधिकारी मंच पर उपस्थित थे. 
              उद्घाटन विजय वडेट्टीवार ने आगे कहा के  किसानो पर असहनिय अन्याय हो रहा हैं जिस कारण  किसानों को आत्महत्या जैसे कदम उठाने पड़ रहे हैं. पूरा किसान समुदाय कर्ज में डूबा हुवा है, उन्हें आत्म-सम्मान के साथ जीने लायक बनाने की प्रयास कीया जाना चाहिए यह वक्त की जरूरत है. मैं किसानों के सर से कर्ज माफ करने के लिए आवाज़ निश्चित ही उठाउंगा.आगे उन्होंने कहा की हमारा कनेक्शन कांग्रेस की आइडियोलॉजी से जुड़ा है, मैं हमेशा गांधी, नेहरू और बाबासाहेब अंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाने प्रयास करता रहुंगा. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि किसानों को मौजूदा हालात से उबरने में मदद के लिए लोन माफ़ी ज़रूरी है.
             संदीप गड्डमवार किसानों के लिए राहत की ज़रूरत पर अपनी प्रस्ताविक में स्वर्गीय वामनराव पाटिल गड्डमवार के जीवन  कार्यों पर रोशनी डाली. अन्य उपस्थित मान्यवरों ने अपने विचार रखते हुए कहा के स्वर्गीय वामनराव पाटिल गड्डमवार ने सही मायने में हमेशा किसानों पर होने वाले अन्याय पर न्याय दिलाने के लिए अग्रसर रहे थे. कार्यक्रम का संचालन  राजू केदार ने किया तथा आभार प्रदर्शन रावल गड्डमवार किया ! 
********************************
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment