Ads

!!! एलआय सी एजंट की कार्यतत्पर्ता, अल्प समय में भुगतान !!!

मुल / नासीर ख़ान :-
एल आय सी एजंट अगर तत्पर हो तो मृत्यू के बाद एल आय सी बिमा पालिसी धारक के परिवार को अल्प समय  में  ही बिमा पालीसी भुगतान का चेक मिल सकता है वरना अक्सर देखा जाता है के पालिसी की राशी के लिए लोगों की चप्पलें घिस जाती है.
!!!Promptness of LIC agent, payment in short time!!!
                मूल ताडाला रोड स्थित एक किराणा दुकान मालिक मोहन आत्माराम मायदासानी उम्र 55 वर्ष  ने दि. 24.4.25 में एल आय सी की पालिसी एल आय सी एजंट राहुल कोंतमवार से निकाली थी. ठीक तिसरे महीने उसी तारीख याने 24. 7.25 को मोहन मायदासानी की मृत्यू हृदयाघात से हो गयी. उनके परिवार मे कुल छह सदस्य थे.
                मोहन मायदासानी के मृत्यू  पश्चात एल आय सी एजंट राहुल कोंतमवार  ने तत्परता दिखाते हुए पालीसी की रक्कम मिलने के लिए कारवाही को जलद गती से अपनाया. उनके इस कार्यतत्पर्ता को एल आय सी शाखा चंद्रपूर के अधिकारी पेंडसे ने भी पुर पुरा सहयोग किया जिसके परिणाम स्वरूप मृतक मोहन मायदासानी के परिवार को 5 महीने के भितर ही 08.12.25 को एल आय सी पालिसी भुगतान 9 लाख 80 हजार का चेक उनके परिवार के सदस्य के हाथ में  दिया गया.

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment