मूल / नासीर खान :-मूल की गैस एजंसी संजय फ्लेम बंद होने से चिचपल्ली और सावली की एजंसीयों को मूल तालुका में गैस सिलेंडर वितरण का काम सौंपा गया है. गैस उपभोगताओं की शिकायते आने लगी है की उन्हे गैस सिलेंडर पाने मे मशक्कत करनी पड रही है. ग्रामिण क्षेत्रों के ग्राहको को 15.15 दीन सिलेंडर नही मिल पा रहा है. सरकार की लाडली बहनों को फिर से चुल्हे पर खाना बनाना पड रहा है.
पिछले दो महिने पहले संजय फ्लेम गैस एजंसी के मुल एम आय डि सी आकापुर स्थित गोडावून में सिलेंडर से गैस चोरी करते हुए स्फोट हुआ था और गोडावून की छत उड गयी थी. तब से संजय फ्लेम गैस एजंसी का काम बंद कर सावली की रियांश एच पी गैस एजंसी और चिचपल्ली की कृष्णा एच पी गैस एजंसी को मुल तालुका में गैस वितरण का काम दिया गया है. यह वितरण का काम 8 से 15 दिन का हो तो ठिक है कोई भी कर पाएगा लेकीन ज्यादा दिन तक कैसे कर सकता है. जिस कारण मुल तालुका की गैस वितरण व्यवस्था लडखडा गयी है. और मुल तालुका के ग्रामिण ईलाकों में उपभोगताओं को परेशानी का सामना करना पड रहा है. 15 .15.दीन सिलेंडर नही मिल पाता है. अवसर का लाभ उठाते हुए गैस सिलेंडर की कालाबाजारी बढ़ गयी है.
संजय फ्लेम गैस एजंसी ने जो भी अपराध किया उस पर जो भी कारवाई करना है तो तत्तकाल कारवाई की जानी चाहिए और एजंसी शुरू की जानी चाहिए. अपराध संजय फ्लेम ने किया और सजा जनता भुगते यह कहां का इंसाफ है. प्रशासन को इस मामले जल्द ही निर्णय लेना होगा के संजय फ्लेम एजंसी को पुर्ववत किया जाए या फीर नयी एजंसी दी जाए. जो भी हो प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द निर्णय लेकर जनता को हो रही परेशानी से मुक्ती दिलाना जरूरी हो गया है !
0 comments:
Post a Comment