मूल / नासीर खान :- Accident
मृत्यू अटल है, उसका कोई समय नही जहां जिस समय लिखी होती आदमी वहीं मृत्यू के आगोश में चला जाता है. दुर्घटनाएं भी अलग अलग प्रकार की होती है. अक्सर ऐसा होता है की बडे से बडी दुर्घटना जिसे देख लगता है की इसमे कोई बचा ना होगा वहां किसी के हताहत ना होने की जानकारी मिलती है और जहां लगता नही के ईसमे कोई हताहत हुआ होगा वहां मृत्यु होने की खबर मिलती हैं.Gajanan, a person sitting on the tractor, died on the spot after coming under the wheels of the tractor; the high speed tractor broke into pieces.
हाल ही में एक दुर्घटना येरगांव स्थित हिन्दुस्तान राईस मिल के पास हुई. एक ट्रैक्टर धान लेकर जा रहा था तेज़ रफ्तार ट्रक्टर चालक का नियंत्रण छुट गया जिससे उपर बैठा व्यक्ती नाम गजानन तुकाराम उरकुडे निवासी पिपरी दिक्षित ट्रक्टर के निचे गिर पडा और ट्रैक्टर का चक्का उस पर से गुजर गया,गजानन की घटना स्थल पर ही मृत्यू हो गयी. ट्रैक्टर छिन्न भिन्न हो टुकडों मे बंट गया जिससे उसकी रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है.अक्सर ऐसी दुर्घटनाएं उन चालकों के हाथ से होती है जो प्रशिक्षण लिए बिना ही ट्रैक्टर चलाने लगते है. यह घटना दोपहर 12 बजे की बतायी गयी.
मूल पुलीस को सुचना मिलते ही पुलीस घटना स्थल पहुंची और गजानन को मृत पाया. पुलीस ने लाश को मुल उप जिला रूगणालय भेज घटना स्थल का पंचनामा किया और आगे की कारवाई अपनाई.
*******************************
0 comments:
Post a Comment