Ads

!! राज्य मे गोल्ड प्राप्त कर इंदौर राष्ट्रिय कराटे स्पर्धा के लिए चयनित !!

मूल / नासीर खान :-
हाल ही में राज्य स्तरीय शालेय कराटे खेल स्पर्धाएं बारामती, पुणे मे सम्पन्न हुई जिसमे तालुका कराटे डो अशोसिएन मुल के अंतर्गत संचलित कराटे एंड फिटनेस क्लब मुल की छात्रा श्रीजा सुचित सहारे और परी प्रभाकर मांदाडे ने गोल्ड तथा यश गावंडे के कांस्य पदक जितने पर उम्मीद मल्टीप्रपज़ फांउंडेशन मूल की ओर से विजेता खिलाडीयों के सन्मान में सत्कार कार्यक्रम स्थानिय कराटे एंड फिटनेस क्लब में आयोजित किया गया था.!!
Selected for Indore National Karate Competition after winning Gold in the state!!!
            सत्कार के अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप मे विजय सिध्दावार जेष्ठ पत्रकार एंवम् मार्गदर्शक प्रेस क्लब मूल, नासीर खान अध्यक्ष‌ उम्मीद मल्टीप्रपज़ फाउंडेशन मुल तथा ईम्रान खान अध्यक्ष‌ तालुका कराटे -डो- असोसिएशन मूल मंच पर उपस्थित थे.
             एम.पी. के प्रमुख शहर इंदौर में राष्ट्रिय कराटे प्रतियोगीता में भाग लेने जा रही श्रीजा और परी को उम्मीद मल्टीप्पज़ फाउंडेशन की ओर से प्रमुख अतिथीयों के हाथों कराटे किट भेंट स्वरूप दी गयी  साथ ही इस राज्य स्तरीय स्पर्धा में ब्रांझ  मेडल जितने वाले खिलाडी यश गावंडे तथा 2024 - 2025 की प्रतियोगीता में ब्रांझ मेडल जितने वाली यशस्वी येनुगवार को सन्मानचिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
              सत्कार कार्यक्रम के मंच पर उपस्थित प्रमुख अतिथी प्रेस क्लब मुल के मार्गदर्शक विजय सिद्धावार ने ईस कार्यक्रम के दौरान विचार रखते हुए कहा  के मुझे आज यह जानकर आश्चर्य हो रहा है के बल्लारपुर विधान सभा क्षेत्र के छोटे से शहर मूल मे राष्ट्रीय स्तर के कराटे खिलाडी निर्माण किए जा रहे है. मुझे गर्व है के कराटे एंड फिटनेस क्लब मुल की खिलाडी   श्रीजा सुचित सहारे और परी प्रभाकर मंदाडे ने बारामति (पुणे) में राज्य स्तरीय शालेय कराटे प्रतियोगिता मे जित हासील कर गोल्ड मैडल जिता है और इंदौर में राष्ट्रीय स्तर शालेय कराटे प्रतियोगिता के लिए उनका चयन हुआ है. उम्मीद करता हूं की वे राष्ट्रिय स्पर्धा में भी मुल के साथ साथ महाराष्ट्र का नाम रौशन करेगी. उन्होंने तालुका कराटे- डो असोसिएशन मुल के अध्यक्ष तथा कराटे क्लब मुल के मुख्य प्रशिक्षक इमरान खान की सराहना करते हुए कहा के सरकार की ओर से सुविधांए उपलब्ध की जाए और प्रशिक्षक इमरान खान जैसे हो तो राष्ट्रिय स्तर पर ही नही तो अंतर्राष्ट्रीय  स्पर्धा के लिए भी खिलाडी मुल के कराटे एंड फिटनेस क्लब में तय्यार किए जा सकते हैं.उन्होने सरकार से मांग की है के तालुका कराटे- डो - असोसिएशन मुल के लिए सरकरी जगह आबंटीत कर वहां कराटे भवन बनाकर दिया जाए ताकी उच्च स्तर के अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी तय्यार किए जा सकें.
            सत्कार कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित उम्मीद मल्टीप्रपज़ फाउंडेशन मुल के अध्यक्ष नासीर खान ने कहा के हमारी शुभेच्छाएं गोल्ड मेडल प्राप्त श्रीजा और परी  के साथ है हम आशा करते है के वे इंदोर में आयोजित राष्ट्रीय कराटे स्पर्धा में भी अच्छा प्रदर्शन कर जित हासील करेंगी तथा मुल के साथ साथ  महाराष्ट्र का भी नाम रौशन करेंगी. उन्होने मुख्य प्रशिक्षक इमरान खान तथा प्रशिक्षक निलेश गेडाम के द्वारा राष्ट्रिय स्तर के खिलाडी तयार करने के लिए उनकी सराहना करते हुए उम्मीद जताई है  के मुल जैसे छोटे से शहर से उच्च दर्जे के राष्ट्रीय स्तर के ही नही तो अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी तय्यार कर कराटे एंड फिटनेस क्लब के साथ साथ मूल शहर, महाराष्ट्र और देश का नाम रौशन करेंगे. उन्होने आगे कहा के पुलीस का काम घटना के बाद शुरू होता है , महिलाओं को आत्मरक्षण के लिए कराटे प्रशिक्षण की आवशयक्ता पर बल देते हुए कहा के सरकार द्वारा स्कुलों, विद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्राओं को कराटे प्रशिक्षण अनिवार्य किया जाना चाहिए.
****************************************************
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment