मुल / नासीर खान :- मुल नगर परिषद चुनाव के लिए इस्तेमाल की गयी वोटिंग मशिनो को रखने के लिए तैयार किए गए स्ट्रॉन्ग रूम एरिया में मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध हैं, इसलिए बिना इजाज़त सिग्नल, इलेक्ट्रॉनिक दखल या किसी भी तरह के साइबर/इलेक्ट्रॉनिक खतरों की संभावना बनी हुई है.
!! Demand for installation of "Mobile Jammer": Question mark on three-tier security outside the strong room?
चुनाव की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पारदर्शिता, शिष्टाचार और जनता का भरोसा बनाए रखने के लिए, स्ट्रॉन्ग रूम एरिया पूरी तरह से सिग्नल-फ्री होना चाहिए. इसलिए, अनुरोध है कि स्ट्रॉन्ग रूम एरिया में तुरंत "मोबाइल जैमर" लगाए जाएं, ताकि स्ट्रॉन्ग रूम के पास कोई मोबाइल सिग्नल, इंटरनेट सिग्नल या वायरलेस कम्युनिकेशन एक्टिव न रहे. अगर ये उपाय किए जाते हैं, तो स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा और मज़बूत होगी और चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी. हम आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हैं कि इस ज्ञापन पर आप गंभीरता पुर्वक विचार कर ज़रूरी कार्रवाई अपनाएंगे.
उपरोक्त आशय का ज्ञापन देकर भारती राखडे ने इव्हीएम की सुरक्षा के लिए तैनात त्रिस्तरीय सुरक्षा पर ही सवाल खडा कर दिया है. याने त्रीस्तरीय पहरे होने के बावजूद भी ईव्हीम मशीनो मे घर बैठे हेराफेरी की जा सकती है, स्ट्रांग रूम परिसर मे जाए बिनाही बहोत कुछ हो सकता है ईसलिए उन्होने स्ट्रांग रूम परिसर को मोबाईल सिग्नल,इंटरनेट सिगनल अथवा वायरलेस कम्युनिकेशन एक्टिव न रहने पाए ईसके लिए ज्ञापन के माध्यम से सुचना की है. क्या चुनाव अधिकारी मृदुला मोरे स्ट्रांग रूम परिसर को सिग्नल मुक्त कर मतदान की सुरक्षा में यह कदम उठा पाएंगी ?
****************************************************
0 comments:
Post a Comment