मूल / नासीर खान:-मुल ताडाला मार्ग पर एक मोटर सायकल पर सवार दो युवकों को एक पिकअप फोरविलर द्वारा आमने सामने जबरदस्त ठोस मार दिए जाने से मोटर सायकल पर सवार दोनो युवक मारे गये. मोटर सायकल क्र.एच 34- बि पी 9035 . फरार फोरविलर कहीं नज़र नही आई. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर आगे की कारवाई को अंजाम दिया.यह घटना दि. 11 दोपहर 3 बजे की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मुन्ना सोरते उम्र 35, और अनिल मडावी उम्र 37 दोनो थेरगांव निवासी थे. मछली के जाले और अन्य समान लेने वे मूल आए थे. वापसी पर लगभग 3 बजे ताडाला रोड पर महाबिज के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ. मुल पुलिस को सुचना प्राप्त होते ही थानेदार विजय राठौड, पिएस आय सुबोध वंजारी,और स्टाफ घटना स्थल पर पहुंचे .लाशों को मुल उप जिला रूग्णालय भेज दिया गया.
आधुनिक तकनिक का इस्तेमाल कर चंद ही घंटों मे मुल पुलिस ने फरार फोरविलर चालक और फोरविलर को हिरासत मे लिया है. जब्त की गयी फोर विलर का नं.एम .एच. 34 बीझेड 3323 जब्त की गयी है. मुल पुलिस की ईस कामयाबी को हर स्तर से सराहा जा रहा है. अक्सर देखा गया है के धडक मार कर फरार होने वाले चालक और वाहन बहोत कम ही पुलीस के हाथ लगते है !
0 comments:
Post a Comment