घुग्घूस :- वॉट्सएप Whatsapp मैसेज के कारण हुए विवाद में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में घुग्घुस पुलिस थाने में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की। जानकारी के अनुसार अविनाश दत्ता वनकर (23) अपने पानठेले में काम कर रहा था। आरोपी कादिर जमालुद्दीन शेख व अन्य दो आरोपी अविनाश को वॉट्सएप पर लिखे एक मैसेज को लेकर मारने लगे। मारपीट देख अविनाश के जीजा राजन्ना व भाई अतुल वनकर की आरोपी के साथ हाथापाई हुई। दौरान कादिर ने चाकू से राजन्ना पर वार किया, ने जिससे राजन्ना जख्मी हो गया। कादिर घटना को अंजाम देकर घुग्घुस पुलिस स्टेशन जा पहुंचा। कादिर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। जबकि अन्य दो फरार है। इसी मामले में अविनाश वनकर, राजेश कंकटवार, अतुल
वनकर पर मामला दर्ज किया गया है।
0 comments:
Post a Comment