चन्द्रपुर :- नारायण सेवा संस्थान जयपुर के डॉक्टर द्वारा पहली बार चन्द्रपुर में आकर दिव्यांगों का जांच, ऑपरेशन चयन एवं हाथ-पॉव का माप शिविर रविवार 13 मार्च को सुबह 9 बजे से होगा। यह आयोजन पंजाबी समाज सेवा समिति, कबीर नगर द्वारा कराया जा रहा है।
शिविर में जन्मजात दिव्यांगों की निःशुल्क जांच की जाएंगी। ऑपरेशन के लिए चयनित रोगियों को निश्चित दिनांक पर उदयपुर बुलाकर निःशुल्क ऑपरेशन किये जायेंगे। ऐसे दिव्यांग भाई - बहन जो किसी दुर्घटना में अपने अंग गवा चुके है अथवा अंग विहीन है, उनका शिविर में निःशुल्क कृत्रिम अंगों के लिए हाथ -पाँव का माप लिया जाएगा तथा निश्चित दिनांक अनुसार पुनः शिविर स्थल पर पहनाएं जायेंगे।
शिविर में दिव्यांग भाई-बहन अपना आधार कार्ड की ज़ेरॉक्स कॉपी एवं 2 दिव्यांगता दर्शाते हुए फोटो अवशय साथ लेकर आये।
पंजाबी समाज सेवा समिति चन्द्रपुर द्वारा आयोजित मोड्यूलर कृत्रिम (अंग-हाथ) पांव माप शिविर में अधिक से अधिक जरूरतमन्दों के आने के लिए आयोजकों द्वारा निवेदन किया गया है। अध्यक्ष अजय कपूर, उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, विक्रम शर्मा, भगवान नंदवानी, किशन कुमार चड्ढा, कुक्कू साहनी ने अधिक से अधिक जरूरत मन्दों को सेवाएं मिल सके इसके लिए परिश्रम कर रहे है। रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न नम्बर से संपर्क कर सकते हैं। 9822202266, 8956088721, 9422135590, 9422136936, 9822265741
0 comments:
Post a Comment