चंद्रपुर घुग्घुस:- सप्रा ट्रांसपोर्ट कंपनी sapra Transport Company का एक ट्रक 24 अप्रैल की रात 10.30 बजे मुंगोली पुल के नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रात करीब साढ़े दस बजे ट्रक ईंधन भरने के लिए मंगोली खदान की ओर जा रहा था, लेकिन जब वह मुंगोली पुल पर पहुंचा तो वह नियंत्रण खो बैठा और पुल के नीचे वर्धा नदी से जा गिरा और भयानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया
ट्रक के नदी में गिरने से चालक भरत टेकम (45) की मौत Driver Death हो गई। सुबह पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन ने चालक के शव को निकालने का प्रयास किया।

0 comments:
Post a Comment