भद्रावति शहर में स्थानिक ईदगाह मे रमजान ईद-ईद उल फीत्र की नमाज अदा की गई जहां सुबह 8,30बजे सार्वजनिक नमाज संपन्न हुई नमाज में मुस्लिम समाज द्वारा देश मे अमन शांती की दुआ की गई देश मे एकता,अखंडता, और भाईचारे से रहेणे की अपील की गई विगत पिछले दो वर्षों से कोरोणा माहामारी के चलते संपूर्ण लॉकडाउन था जहां मुस्लिम समाज द्वारा अपने घर मे नमाज अदा कर देश हित मे मिसाल पेश की गई थी आज कोरोणा महामारी की पाबंदिया उठणे के बाददुधाला तालाबके ईदगाह मे सार्वजनिक नमाज पठण किया गया रमजान ईद के मौके पर वसाथ ही इस समय पुलिस प्रशासन द्वारा कडा बंदोबस्त लगानें के साथ थानेदार गोपाल भारती, psi अमोल तुलजेवार द्वारा फुल देकर मुस्लिम समाज को ईद की बधाई ..और वही खाजा गरीब नवाज मस्जिद में।ईद की नमाज़ अदा की गईहाफिज मुज्जमिल ने।सभी को ईद की।मुबारक।बाद पेश की गई और सुमठाना ईद गा पर हाफिज कौनेंन और।मदीना मस्जिद भंगाराम वार्ड डोला रा मस्जिद,में नमाज़ ईद अदा की गई इस मोकेपर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त रखा गया थानेदार गोपाल भारती ने सभी मुस्लिम।बांधव को ईद की।मुबारक बाद दी.
Home
chandrapur
भद्रावती मे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई रमजान ईद-शहर की ईदगाह मे संपन्न हुईं ईद की नमाज.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment